
फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड्स में मिलेंगे एक से बढ़कर एक धमाकेदार आइटम्स।
अगर आप बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गरेना ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए। 05 अप्रैल 2025 के रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को डायमंड्स, गन स्किन, ग्लू वॉल, कैरेक्टर्स, पेट और बंडल्स जीत सकते हैं। लेटेस्ट रिडीम कोड्स में प्लेयर्स के पास कॉस्मेटिक्स आइटम्स जीतने का भी शानदार मौका है।
आपको बता दें कि गरेना हर दिन अलग-अलग रीजन के लिए नए नए रिडीम कोड्स जारी करता है। हर रीजन का एक स्पेसिफिक रिडीम कोड होता है इसलिए आपको इसका फायदा लेने के लिए अपने ही रीजन का कोड इस्तेमाल करना होगा। गरेना इन कोड्स को नंबर और अक्षर से मिलाकर डिजाइन करता है जो कि आमतौर पर 12 से 16 नंबर के होते हैं।
फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स के लिए रिडीम कोड्स काफी खास होते हैं। क्योंकि रिडीम कोड् से प्लेयर्स को इन गेम आइटम्स फ्री में मिल जाते हैं। अगर खिलाड़ियों के पास रिडीम कोड्स नहीं होंगे तो उन्हें डायमंड्स खर्च करना पड़ेगा। प्लेयर्स को ये डायमंड्स असली पैसे खर्च करके खरीदना पड़ता है। आइए आपको आज के रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं।
Garena Free Fire MAX Redeem Codes Today for 5 April, 2025
- FIRE-4MAX-2025
- REDE-EMCO-DE03
- MAXB-ATTLE-2025
- LOOT-GOLD-FIRE
- EMOT-FREE-MAX5
- FFRSX4CYHXZ8
- FFNRWTXPFKQ8
- FFNGYZPPKNLX7
- FFYNCXG2FNT4
- FPUSG9XQTLMY
- FF6WXQ9STKY3
आपको बता दें कि सभी रीजन के लिए जारी किए गए रिडीम कोड्स कुछ समय के लिए ही एक्टिव होते हैं। इसलिए अगर आप फ्री में गेमिंग आइटम्स पाना चाहते हैं तो आपको इन्हें समय रहते ही रिडीम करना होगा। अगर आप रिडीम के वक्त किसी तरह का एरर मैसेज आ रहा है तो मतलब उस कोड को या तो इस्तेमाल किया जा चुका है या फिर वह एक्सपायर हो गया है। बता दें कि रिडीम कोड्स को प्लेयर्स गरेना की ऑफिशियल रिडेम्प्शन वेबसाइट के जरिए ही रिडीम कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स की हुई मौज, Jio, Airtel, Vi यूजर्स को 84 दिन की मिली राहत