
रिलायंस जियो ने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी राहत।
रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों की सुविधा के लिए रिचार्ज प्लान्स की झड़ी लगा दी है। जियो की लिस्ट में सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स मौजूद हैं। आप अपनी जरूरत के मुताबिक कोई भी प्लान चुन सकते हैं। देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी अब ऐसा प्लान लेकर आई है जिससे आप 90 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो सकते हैं।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में डेटा और ओटीटी ऐप्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। जियो ने ग्राहकों को राहत देते हुए अपने पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान्स शामिल किए हैं जिसमें फ्री में ओटीटी सब्सक्रिप्शन और एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। हम आपको ऐसे ही एक सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं।
जियो के 90 दिन वाले प्लान की मची धूम
46 करोड़ ग्राहकों की सहूलियत के लिए रिलायंस जियो ने अपने पोर्टफोलियो को कई सारे अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। जियो के पास 2GB डेटा वाले प्लान्स की कैटेगरी भी मौजूद है। इस सेक्शन में जियो ने एक 90 दिन वाला धमाकेदार रिचार्ज प्लान शामिल किया है। इसमें आपको लंबी वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग समेत दूसरे कई सारे ऑफर्स मिलते हैं।
जियो के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 899 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 90 दिन के लिए लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करती है। इस प्लान के साथ आप एक बार में तीन महीने के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
जियो के सस्ते रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को दे रहा है एक्स्ट्रा डेटा।
रिलायंस जियो का यह रिचार्ज प्लान उन ग्राहकों के लिए भी बेस्ट प्लान है जिन्हें अधिक डेटा चाहिए। जियो इसमें 90 दिन के लिए कुल 180GB डेटा ऑफर करता है। मतलब आप डेली 2GB डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। यह तो रिलायंस जियो का रेगुलर ऑफर है। इस रिचार्ज प्लान की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें ग्राहकों को 20GB डेटा एक्स्ट्रा मिलता है। मतलब आपको 90 दिन के लिए कुल 200GB डेटा दिया जाता है।
ओटीटी और क्लाउड स्टोरेज की भी सुविधा
जियो के इस 899 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें कंपनी ग्राहकों को 90 दिन के लिए जियो हॉट स्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है। इसके अलावा 50GB जियो एआई क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है। कंपनी टीवी चैनल्स देखने के लिए ग्राहकों को इसमें जियो टीवी का भी फ्री एक्सेस देती है।
यह भी पढ़ें- iPhone 15 256GB में फिर हुआ Price cut, Flipkart दे रहा सस्ते में घर लाने का शानदार मौका