
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
PBKS vs RR Match Prediction: पंजाब किंग्स की टीम 5 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अब तक पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में उनको जीत हासिल हुई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम को लेकर बात की जाए तो संजू सैमसन इस मैच से कप्तानी की जिम्मेदारी को फिर से संभालते हुए दिखाई देंगे। वहीं उनकी टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर सके हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स टीम की नजर जहां अपनी जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी। ऐसे में इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है उसपर सभी की नजरें रहेंगी।
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर आईपीएल के इस सीजन पहला मुकाबला खेला जाएगा। पिछले सीजन यहां आईपीएल के कुल 5 मैच खेले गए थे, जिसमें से 3 बार जहां टारगेट का पीछा करने वाली टीम मुकाबला जीतने में सफल रही थी तो वहीं 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया था। वहीं यहां की पिच पर गति मौजूद होने की वजह से शुरू में ये तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होगा। आईपीएल में यहां पर पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 165 से 170 रनों के करीब का है।
दोनों टीमों की इस मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स – प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यान्सन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिन्होंने अब तक इस सीजन 2 मैचों में खेला है और दोनों में वह नाबाद पवेलियन लौटे हैं। अय्यर के बल्ले से अब तक 2 मैचों में 149 रन देखने को मिले हैं, जिसमें वह दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं। वहीं इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए इस मैच में कप्तान संजू सैमसन का प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, जिनका बल्ला अब तक सिर्फ एक मैच में ही बोलते हुए दिखाई दिया है।
कौन जीत सकता है ये मुकाबला
आईपीएल के मौजूदा सीजन में फॉर्म देखा जाए तो वह पंजाब किंग्स टीम के पक्ष में दिखाई देता है तो वहीं आंकड़ों की तरफ देखा जाए तो वहां पर राजस्थान रॉयल्स टीम का पलड़ा भारी दिखता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान की टीम ने 16 में जीत हासिल की है तो वहीं पंजाब की टीम 12 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब रही है। इस मुकाबले में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए टारगेट का पीछा करना थोड़ा आसान काम हो सकता है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।
ये भी पढ़ें
दूसरी सेंचुरी के लिए तरस रहा आईपीएल 2025, अब तक एक ही बल्लेबाज लगा सका है शतक
PBKS vs RR: मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका रहेगा दबदबा, जानें Pitch रिपोर्ट