
रोहित की मौत के बाद रूही दूसरी बार बनेगी दुल्हन
रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों रोहित और शिवानी की मौत के बाद काफी मेलोड्रामा देखने को मिला रहा है, जिसकी वजह से इस सीरियल को टीआरपी में जबरदस्त रेटिंग भी मिल रही है। इसी बीच अब राजन शाही के सीरियल में नया मोड़ देखने को मिलने वाला है, जिसके प्रसारित होने के पहले से ही इस अपकमिंग एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। कहानी में नया धमाका करने के लिए मेकर्स ने दर्शकों के लिए कुछ खास प्लान किया है। रोहित की मौत के कुछ महीने बाद रूही दूसरी शादी करने का फैसला करेगी।
रोहित की मौत के बाद रूही दूसरी बार बनेगी दुल्हन
रूही अपने पति की मौत के बाद अरमान से शादी करने का फैसला करती है क्योंकि उसमें उसे रोहित की झलक देखने को मिलती है। वह पोद्दार हाउस में सभी के सामने अभिरा से सौदा करती दिखाई देने वाली है। वह अभिरा को उसके बच्चे के बदले अरमान को तलाक देने के लिए कहती है। यह सुन सभी हैरान हो जाते हैं। वहीं अभिरा उसका दर्द समझाते हुए उसकी और अरमान की दूसरी शादी के लिए हां कह देती है। अरमान-अभिरा से बहस करता है और कहता है कि वह रूही से शादी नहीं कर सकता है क्योंकि वह अभिरा से प्यार करता है और वो उसे तलाक नहीं देगा।
अभिरा और आरके करेंगे शादी
अरमान और रूही की शादी के बाद बड़ा धमाका तब होता है जब आरके की ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में वापसी होती है। उसे पता चलता है कि उसकी मां शिवानी की मौत हो गई है और रोहित ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे में जब वह अभिरा से मिलता है तो वह उसे बताती है कि अब अरमान और वो अलग होने वाले हैं क्योंकि रूही, अरमान से शादी करना चाहती है। यह सुन आरके उसे शादी के लिए प्रपोज करता है, लेकिन अभिरा इस पर कैसे रिएक्ट करेगी। इसका खुलासा होना बाकी है।