
दिव्या भारती की मौत को हुए 32 साल
बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा खूबसूरती को लोकर भी चर्चा में रही वो एक्ट्रेस जिसने 16 साल की उम्र में कमाल कर दिया। तीन साल में 21 फिल्में कर हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार बन गई और बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्में दे दी। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि दिव्या भारती हैं। 90 के दशक में उनका बॉलीवुड में अलग ही जलवा देखने को मिला था। उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाना थे। इसलिए एक्ट्रेस को बॉलीवुड की गुड़िया कहा जाता था। 25 फरवरी 1974 को जन्मीं दिव्या भारती की मौत 5 अप्रैल 1993 को हुई थी। दिव्या की मौत को आज 32 साल पूरे हो गए हैं।
किंग खान संग हिट हुई जोड़ी
दिव्या भारती ने 14 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग शुरू कर दी थी। इस दौरान गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने दिव्या को अपनी फिल्म ‘राधा का संगम’ ऑफर की थी। मगर ये फिल्म उनके हाथ से निकल गई और उनकी जगह जूही चावला को कास्ट किया गया। वहीं दिव्या ने तेलुगू फिल्म ‘बोब्बिली राजा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसने दिव्या को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हिट एक्ट्रेस बना दिया। वहीं एक्ट्रेस ने राजीव राय की ‘विश्वात्मा’ में दिव्या एक्टर सनी देओल के साथ काम करने का मौका दिया। इस फिल्म के गाने आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। शाहरुख खान ने दिव्या के साथ ही 1992 में ‘दीवाना’ फिल्म से डेब्यू किया। इस फिल्म से दोनों की जोड़ी हिट हो गई। उस वक्त वह 18 साल की थी। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली।
हर निर्माता की पहली पसंद थी 90 के दशक की ये एक्ट्रेस
दिव्या भारती ने ‘शोला और शबनम’, ‘दिल का क्या कसूर’, ‘धर्म क्षेत्रम’, ‘जान से प्यारा’, ‘दीवाना’, ‘बलवान’, ‘दिल आशना है’, ‘गीत कन्यादान’ समेत कुल 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। महज 19 साल की उम्र में उन्हें जबरदस्त नेम फेम हासिल हुआ, जिसकी शायद उस वक्त कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता था। एक्ट्रेस दिव्या भारती की डिमांड फिल्म इंडस्ट्री में हीरो से ज्यादा होने लगी थी। उस दौरान उन्हें हर मशहूर फिल्म मेकर्स अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे।