
कौन होगा इंडियन आइडल 15 का विनर?
सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल का ये 15वां सीजन है, जिसका सुरीला सफर पांच महीने बाद आज थम जाएगा। इसी के साथ आज शो को इसका विनर भी मिल जाएगा। शो को इसके टॉप 6 कंटेस्टेंट पहले ही मिल चुके हैं, जो स्नेहा शंकर, शुबोजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवधे (मौली), प्रियांशु दत्त, मनसाई घोष और अनिरुद्ध सुस्वरम हैं। इन्हीं 6 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक इंडियन आइडल सीजन 15 की ट्रॉफी और बड़ा विनिंग अमांउट लेकर घर जाएगा। ऐसे में यह सवाल भी है कि आखिर शो के इस सीजन का विनर आखिर कौन होगा?
ग्रैंड फिनाले आज
चैनल द्वारा बैक टू बैक धमाकेदार प्रोमो जारी किए जा रहे हैं, जिसके बाद से ही फैंस यह जानने को बेताब हैं कि आखिर इंडियन आइडल 2024 का विजेता कौन होगा? इंडियन आइडल सीजन के इस सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया। पांच महीने से ज्यादा चले इस शो का आज ग्रैंड फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट होगा और ये सीजन इसी के साथ खत्म हो जाएगा।
आज खत्म होगा इंडियन आइडल 15 का सफर
रिपोर्ट्स की मानें तो पहले इंडियन आइडल 15 का फिनाले 31 मार्च को होने वाला था। लेकिन, मेकर्स ने कुछ वजहों से शो को एक हफ्ते और आगे बढ़ाने का फैसला किया। मेकर्स ने इसे ब्लॉकबस्टर नोट पर खत्म करने की योजना बनाई है। इंडियन आइडल 15 का ग्रैंड फिनाले एपिसोड 6 अप्रैल को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।
कौन जीतेगा इंडियन आइडल 15 फिनाले?
शो के विनर की बात करें तो फिलहाल शो में 6 कंटेस्टेंट बने हुए हैं। स्नेहा शंकर, शुभजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवधे (मौली), प्रियांग्शु दत्ता, मानसी घोष और अनिरुद्ध सुस्वरम शो के टॉप छह फाइनलिस्ट हैं, जिनमें से कोई एक इस सीजन का विजेता होगा और इंडियन आइडल 15 की ट्रॉफी और विनिंग अमाउंट अपने नाम करेगा। विजेता के नाम का ऐलान रविवार (6 अप्रैल) को रात 11:30 बजे घोषित किया जाएगा।
ये नाम रेस में सबसे आगे
इंडियन आइडल 15 के विनर के नाम पर हर किसी की नजरें हैं। दर्शक अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट कर रहे हैं। दूसरी तरफ वोटिंग ट्रेंड में जो नाम सबसे आगे चल रहा है वह मानसी घोष का है। वोटिंग ट्रेंड्स के हिसाब से मानसी घोष के अपने कॉम्पटीटर्स पर जीत हासिल करने की संभावना सबसे ज्यादा है। वहीं, स्नेहा शंकर और अनिरुद्ध सुस्वरम भी वोटिंग ट्रेंड में लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।