
कौन थीं जैकलिन फर्नांडीस की मां?
जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस ने 6 अप्रैल, रविवार की सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया है जो पिछले काफी दिनों से मुंबई के स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती थी। मां की मौत के बाद एक्ट्रेस अपने पिता के साथ अस्पातल पहुंची थीं। सोशल मीडिया पर अब जैकलीन की मां की अतिम विदाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी मां को अंतिम विदाई देने के लिए नम आंखों के साथ शमशान घाट में दिखाई दीं। किम फर्नांडिस के अंतिम संस्कार में एक्ट्रेस के परिवार वाले और दोस्त पहुंच रहे हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जैकलीन फर्नांडिस की मां किम कौन थीं?
किम फर्नांडिस कौन हैं?
किम फर्नांडिस एक्ट्रेस जैकलीन की मां हैं, जिनके पास मलेशिया की नागरिकता है और वे एयर होस्टेस थी। एक एयर होस्टेस के रूप में उनकी मुलाकात 1980 के दशक में एलरॉय फर्नांडीज से हुई, जिसके बाद उन्होंने श्रीलंकाई बिजनेसमैन एलरॉय फर्नांडीज से शादी की। किम चार बच्चों की मां थीं, जिनमें दो लड़के और दो बेटियां हैं, जैकलीन उनमें से एक हैं। एक्ट्रेस अपनी मां के बहुत करीबी थी।
मां के बेहद करीब थीं जैकलीन
पिछले महीने जैकलीन गुवाहाटी में IPL में नहीं जा पाई थी क्योंकि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं थी। तब उनकी टीम ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था, ‘जैकलीन की मां अभी भी आईसीयू में हैं और ठीक हो रही हैं। इसलिए जैकलीन अपनी मां के साथ रहना चाहती है और इस वजह से वह आईपीएल समारोह में परफॉर्मेंस नहीं दे पाएंगी।’ एक पुराने इंटरव्यू में जैकलीन ने इंडिया टीवी से अपनी मां के बारे में बात की थी। उन्होंने अपनी मां को ‘प्रेरणा’ बताया और कहा, ‘मेरी मां ने हमेशा मेरा साथ दिया। मैं अपने माता-पिता के बिना भारत में अकेली रहती हूं। मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं।’
जैकलीन फर्नांडिस का फिल्मी करियर
जैकलीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2009 में डेब्यू किया था। वे रितेश देशमुख के साथ नजर आई थीं। फिल्म का नाम ‘अलादीन’ था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। वे ‘हाउसफुल 2’, ‘मर्डर 2’, ‘किक’, ‘ब्रदर्स’, ‘ढिशूम’ और ‘जुड़वा 2’ में नजर आईं। वे आखिरी बार फिल्म ‘फतेह’ में नजर आई थीं। फिल्म में सोनू सूद लीड रोल में थे। एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी।