‘गले में पट्टा, कुत्तों की तरह बर्ताव’, कर्मचारियों को ऐसी खौफनाक सजा, वीडियो देखकर रूह कांप जाएगी


कर्मचारियों से बुरा बर्ताव
Image Source : FILE PHOTO
कर्मचारियों से बुरा बर्ताव

केरल में एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऐसी सजा दी है, जिसमें कंपनी ने क्रूरता की हदें पार कर दी है। इस उत्पीड़न का वीडियो वायरल होने के बाद, केरल के श्रम मंत्री वी शिवनकुट्टी ने पूरी घटना की जांच रिपोर्ट मांगी है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह ऐसी घटना है जो नहीं होनी चाहिए थी इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस तरह का उत्पीड़न दोबारा नहीं होना चाहिए। एर्नाकुलम श्रम अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का काम सौंपा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अन्य कदम उठाए जाएंगे।

केरल की एक कंपनी कर्मचारियों को देती है ऐसी सजा

केरल की जिस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऐसी क्रूर सजा दी है वह बीस वर्षों से कलूर में काम कर रही है। कंपनी के मालिक ने टारगेट पूरा नहीं करने वाले कर्मचारियों पर अमानवीय और क्रूर अत्याचार किया। कर्मचारियों को ऐसी यातना दी गई है, जिसे देखकर आप भी सहम जाएंगे। कर्मचारियों को कुत्ते की तरह उनके गले में बेल्ट बांधकर घूमाया गया, जानवरों की तरह ही पानी पीने को कहा गया और कुत्ते की ही तरह जमीन पर पड़े सड़े हुए फल चाटने को कहा गया।

देखें वीडियो

सजा देखकर रूह कांप जाएगी

जानकारी के मुताबिक ये क्रूरता कंपनी में मार्केटिंग के कर्मचारियों पर की जाती है जो उत्पाद बेचने के लिए घरों में आते हैं। टारगेट पूरा नहीं करने वाले कर्मचारियों को पैंट उतारकर एक-दूसरे के गुप्तांग पकड़ने, कमरे में कुत्ते की तरह पेशाब करने, किसी का चबाया हुआ फल उठाकर थूकने और फर्श पर पड़े सिक्कों को चाटने जैसे अत्याचार किए जाते हैं। टारगेट पूरा नहीं करने वाले कर्मचारियों से अगले दिन टारगेट पूरा करवाने के लिए यह तरीका अपनाया जाता है।

इस बारे में जब कर्मचारियों से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब नहीं दिया, क्योंकि जो जवाब देते हैं उन्हें धमकाया जाता है। उन्हें छह हजार से आठ हजार रुपये वेतन के रूप में दिए जाते हैं। टारगेट पूरा होने पर प्रमोशन और बड़ी तनख्वाह का वादा कर यह अत्याचार किया जाता था। यहां महिलाएं भी इस शोषण का शिकार हुई हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *