
शाहीन बाग इलाके में लगी आग।
नई दिल्ली: गर्मियों का सीजन आते ही आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस बीच दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में रविवार शाम को आग लगने का मामला सामने आया है। यहां शाहीन बाग इलाके के एक खाली प्लॉट में आग लग गई। आग लगने के बाद से दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली के ही वजीराबाद इलाके में भी पुलिस मालखाने में रविवार को आग लग गई थी। इस घटना में 150 से अधिक वाहन जलकर राख हो गए।
खाली प्लॉट में लगी आग
दरअसल, पूरा मामला दिल्ली के शाहीन बाग इलाके का है। यहां शाहीन बाग इलाके के एक खाली प्लॉट में रविवार की शाम को अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। वहीं आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग की लपटें इतनी भयावह हैं कि दूर से ही इन्हें देखा जा सकता है। फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
पुलिस मालखाना में लगी आग
ऐसे ही एक अन्य मामले में रविवार को ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में स्थित एक पुलिस ‘मालखाना’ में आग गई गई। इस घटना में 150 से अधिक वाहन जल गए। पुलिस ने बताया कि आग तड़के करीब 4:30 बजे लगी और इस बारे में सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कुल सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि आग पर सुबह छह बजकर 20 मिनट तक काबू पा लिया गया। एक पुलिस सूत्र के अनुसार, आग में 150 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए, जिसमें चार पहिया और दो पहिया वाहन शामिल थे। फिलहाल आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
फर्जी हार्ट स्पेशलिस्ट के इलाज से सात लोगों की मौत, ब्रिटेन के डॉक्टर के नाम पर किया गुमराह
आगरा के ‘शाहजहां गार्डन’ का नाम बदलने की मांग, विधायक ने सीएम योगी को लिखा पत्र