
लूट की घटना
दिल्ली में 8 नाबालिग लड़कों ने धारदार हथियार दिखाकर एक दुकान लूट ली। जांच में सामने आया कि इन लड़कों को घूमने के लिए मनाली जाना था, लेकिन इनके पास पैसे नहीं थे। ऐसे में इन लड़कों ने दुकान लूट ली। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुकान के बाहर खड़े नाबालिग लड़के नजर आ रहे हैं। आरोपी लड़कों ने जनरल स्टोर की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने कुल 30 हजार रूपये लूटे हैं।
घटना दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की है, जहां दिनदहाड़े दुकान में लूट से सनसनी फैल गई। घटना के बाद पुलिस ने 4 नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो लड़के हिरासत में हैं।
कैसे हुई लूट?
सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि किराने की दुकान पर अचानक से छह-सात लड़के पहुंचते हैं। दुकान के अंदर घुसते ही पहला लड़का अपनी जेब में रखा धारदार हथियार निकालकर दुकानदार को धमकाना शुरू कर देता है। उसके पीछे पहुंचा दूसरा लड़का भी अपनी जेब से बड़ा सा चाकू निकालता है और दुकान में मौजूद लोगों को धमकाने लगता है। कैमरे के पीछे की तस्वीर नहीं है, लेकिन जिस तरह से ये लड़के हथियार निकालकर अंदर घुसे हैं, उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन लोगों ने किस तरह दुकानदार को धमकाया होगा तभी दुकानदार ने कैस में रखे तीस हजार रुपये दे दिए।
पैसे मिलते ही भागे लड़के
दुकानदार से पैसे लेते ही ये सारे लड़के वहां से भाग गए। ये बदमाश लड़के जब भाग रहे थे तब उसी वक्त वहां से एक महिला अपने बच्चे के साथ गुजर रही थी। जैसे उसकी नजर इन हथियारबंद लड़कों पर पड़ी। वो घबराकर वापस जाने लगी। वारदात तीन अप्रैल की रात करीब नौ बजे की है। सुल्तानपुरी के इस इलाके में आम दिनों की तरह चहल-पहल थी, तभी अचानक बदमाशों की ये टोली पहुंची और दूकान में लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गई। लेकिन इनकी करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी खंगाल कर आरोपियों की पहचान कर चार नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दो चाकू बरामद
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये सब मनाली घूमने जाने वाले थे और इन्हें पैसे की जरुरत थी। ऐसे में इन लोगों ने इस दुकान को लूटने की साजिश रची। पुलिस ने इनके पास से दो चाकू और लूट के 30 हजार रुपये में से कुछ रुपये बरामद किए हैं।