पत्नी राधिका ने की तारीफ, सुन-सुन मुस्कुराते रहे अनंत अंबानी, वीडियो पर आया फैंस का दिल


Anant Ambani, Radhika Merchant
Image Source : INSTAGRAM
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट।

अनंत अंबानी की जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक की पदयात्रा आज पूरी हो गई। राम नवमी के पावन अवसर पर द्वारकाधीश मंदिर अनंत अंबानी द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे और इसी के साथ उनकी पदयात्रा पूरी हुई। अनंत की इस उपलब्धि पर उनकी मां और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी भी अपनी खुशी जाहिर किए बिना नहीं रह पाईं। वहीं राधिका मर्चेंट ने भी अनंत की पदयात्रा पूरी खुशी जताई। राधिका ने बताया कि अनंत बहुत दिनों से द्वारकाधीश की यात्रा करना चाह रहे थे, लेकिन किसी ना किसी वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा था। लेकिन, अब उनकी ये इच्छा पूरी हो गई है। राधिका की बातों पर अनंत अंबानी का रिएक्शन अब काफी चर्चा में है।

राधिका ने की अनंत अंबानी की तारीफ

अनंत अंबानी की पदयात्रा पूरी होने पर खुशी जाहिर करते हुए राधिका मर्चेंट कहती हैं – ‘आज अनंत का 30वां जन्मदिन है और अनंत की इच्छा थी कि वो हमारी शादी के बाद वो हमारे घर जामनगर से द्वारकाधीश की पदयात्रा करें। बहुत साल से उनकी ये इच्छा थी, लेकिन अब जाकर उन्होंने ये कर दिखाया। मुझे बहुत गर्व है उन पर कि आज यहां उनका जन्मदिन मना रहे हैं। जो भी लोग उनको घर से ये आशीर्वाद देते रहे कि उनकी पदयात्रा पूरी हो, मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करती हूं। आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद।’

राधिका की बातें सुन मुस्कुराते दिखे अनंत

राधिका जब द्वारकाधीश तक के लिए अनंत की पदयात्रा पूरी होने पर खुशी जाहिर कर रही थीं, उनकी तारीफ कर रही थीं, तब अनंत भी पीछे खड़े-खड़े मुस्कुराते दिखे। इस वीडियो पर की यूजर्स ने कमेंट करते हुए अनंत अंबानी को जन्मदिन की बधाई दी। वहीं कुछ राधिका की बातों पर अनंत का रिएक्शन देखकर खुश नजर आए। इस दौरान नीता अंबानी भी अनंत और राधिका के साथ नजर आईं।

क्या बोले अनंत अंबानी?

वहीं अनंत अंबानी ने अपनी पदयात्रा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा- ‘जय द्वारकाधीश। मैं रामनवमी के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आज दसवां दिन है और मेरी पदयात्रा भी पूरी हुई। मैंने द्वारिकाधीश के दर्शन किए और इसी के साथ मेरी पदयात्रा पूरी हुई। आप सबको श्री द्वारकाधीश आशीर्वाद दें। आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरी पत्नी और मां आज मेरे साथ शामिल हुईं । जब मैंने अपने पिता को इस यात्रा के बारे में बताया तो उन्होंने भी मुझे बहुत हिम्मत दी।’

जुलाई 2024 में हुई राधिका-अनंत की शादी

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी जुलाई 2024 में शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों की शादी के सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी खूब चर्चे हुए थे। अनंत-राधिका की शादी में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, विदेश से भी कई सितारों ने शिरकत की थी, जिसके चलेत विदेशों में भी इस शाही शादी के खूब चर्चे रहे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *