वजीराबाद के पुलिस मालखाना में लगी भीषण आग, 150 से अधिक गाड़ियां जलकर हुईं खाक


huge fire broke out in the police storehouse in Wazirabad more than 150 vehicles burnt to ashes
Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में स्थित एक पुलिस ‘मालखाना’ में रविवार तड़के आग लग गई, जिससे 150 से अधिक वाहन जल गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि आग तड़के करीब 4:30 बजे लगी और इस बारे में सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने के लिए दमकल की कुल सात गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी। पुलिस ने बताया कि आग पर सुबह छह बजकर 20 मिनट तक काबू पा लिया गया। एक पुलिस सूत्र के अनुसार, आग में 150 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए जिसमें चार पहिया और दो पहिया वाहन शामिल थे। सूत्र ने बताया कि पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। सूत्र ने बताया कि जांच दल सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।

नोएडा के टायर बनाने वाली फैक्ट्री में आग

बता दें कि इससे पहले नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित टायर बनाने वाली एक फैक्टरी में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इन दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की 20 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं लेकिन इस पर अभी तक पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया जा सका है। मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौक ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित ‘एमआरएल टायर’ की फैक्टरी में रात करीब साढ़े 10 बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। यह फैक्टरी ‘साइड बी’ औद्योगिक क्षेत्र में है। 

शनिवार को दिल्ली में लगी थी आग

उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। सीएफओ ने बताया कि दमकल की गाड़ियां शुक्रवार देर रात से आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं और अभी तक 80 प्रतिशत आग पर काबू पाया जा सका है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं शनिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक इमारत में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम छह बजकर 33 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने के दौरान इमारत के भीतर एक जली हुई लाश मिली।

(इनपुट-भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *