सिद्धार्थ मल्होत्रा से विक्की कौशल तक, इन स्टार्स ने दी राम नवमी की बधाई


Ram Navami 2025
Image Source : INSTAGRAM
स्टार्स ने दी राम नवमी की बधाई

आज 6 अप्रैल को पूरा देश राम नवमी के खास जश्न में डूबा हुआ है। कहते हैं कि इस दिन प्रभु राम और मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इसी बीच, राम नवमी 2025 के खास दिन पर सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल, अक्षय कुमार समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स को इस खास दिन की सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी है।

6 अप्रैल को सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने अपने एक्स को लिखा, ‘आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जय जय श्री राम!’ अक्षय कुमार ने भी अपने एक्स पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिस पर ‘श्री राम नवमी’ लिखा था और कहा, ‘श्री राम नवमी आप सभी के लिए मंगलमय हो।’

विक्की कौशल, अनिल कपूर और अजय देवगन ने भी भगवान राम की तस्वीरें शेयर कर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। ‘सिंघम अगेन’ एक्टर ने सोशल मीडिया पर हनुमान चालीसा की एक पंक्ति शेयर की है, जिसके साथ जय श्री राम लिखा हुआ था।

Ram Navami 2025

Image Source : INSTAGRAM

इन स्टार्स ने दी राम नवमी की बधाई

इस बीच, मृणाल ठाकुर ने अपने परिवार के साथ मंदिर की अपनी खूबसूरत यात्रा की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में, एक्ट्रेस की बहन हाथ में लड्डू लिए मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही थीं। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था, ‘@missblender हैप्पी रामनवमी!’ इसके बाद एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने पिता के साथ मंदिर परिसर में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और भगवान हनुमान की वेशभूषा में सजे कलाकारों के साथ पोज देती दिखीं। तीसरी फोटो में दीवार पर भगवान राम की रंगोली देखने को मिली।

mrunal thakur

Image Source : INSTAGRAM

मृणाल ठाकुर ने दी राम नवमी की बधाई

अमिताभ बच्चन ने राम नवमी के दिन भगवान राम की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के जन्मोत्सव के पावन पर्व रामनवमी की आपको एवं आपके परिवार को अनंत शुभकामनाएं।’

raveena tandon

Image Source : INSTAGRAM

रवीना टंडन ने दी राम नवमी की बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने राम नवमी पर राम लल्ला की एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि, ‘आप सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *