
पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके।
कोलंबोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के अनुराधापुरा में शनिवार को रेलवे ट्रैक का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा: संपर्क बढ़ाना और दोस्ती बढ़ाना! अनुराधापुरा में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके और मैंने संयुक्त रूप से मौजूदा माहो-ओमानथाई रेलवे लाइन के ट्रैक अपग्रेडेशन का उद्घाटन किया। जिसमें माहो-अनुराधापुरा सेक्शन के साथ एक उन्नत सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली की स्थापना शामिल है का भी शुभारंभ किया गया। भारत को श्रीलंका की विकास यात्रा के विभिन्न पहलुओं में समर्थन करने पर गर्व है।”
इसके बाद पीएम मोदी ने फिर एक पोस्ट किया और लिखा, “मेरी यात्रा के दौरान मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं राष्ट्रपति दिसानायके, श्रीलंका की जनता और सरकार का तहे दिल से आभारी हूँ। चाहे कोलंबो हो या अनुराधापुरा इस यात्रा ने हमारे दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सभ्यतागत संबंधों की पुष्टि की है। यह निश्चित रूप से हमारे द्विपक्षीय संबंधों को गति देगा।”
श्रीलंका ने सद्भावना में रिहा किए 14 मछुआरे
श्रीलंका ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान विशेष सद्भावना के तहत 14 भारतीय मछुआरों को रिहा किया। इससे पहले दोनों नेताओं के बीच मछुआरों के मुद्दे पर बात हुई थी, जिसमें भारत और श्रीलंका ने मछुआरों के मामले में मानवीयता को सर्वोपरि रखने के लिए कहा था।