RRB ALP CBT 2 परीक्षा के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल घोषित, शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पढ़ें पूरी डिटेल


प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने सहायक लोको पायलट (ALP) सीबीटी 2 परीक्षा के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। नए शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 2 और 6 मई को आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा 19 और 20 मार्च को आयोजित होने वाली थी, जिसे अब 2 और 6 मई को आयोजित किया जाएगा।

कौन होगा शामिल?

निम्नलिखित अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना होगा-

  • जिनकी परीक्षाएं पहले 19 मार्च की पहली पाली में निर्धारित थीं, उन्हें छोड़कर जिन्होंने अपनी परीक्षा पूरी कर ली है।
  • जिन अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 19 मार्च की दूसरी पाली और 20 मार्च की पहली पाली में निर्धारित थीं।

परीक्षा केंद्रे पर रिपोर्टिंग समय

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय पहली पाली के लिए सुबह 7:30 बजे तथा दूसरी पाली के लिए 12:30 बजे है। अभ्यर्थियों को परीक्षा से 10 दिन पहले परीक्षा शहर की सूचना पर्ची तथा परीक्षा से चार दिन पहले प्रवेश पत्र मिलेगा। आरआरबी ने कहा, “उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है। कृपया अप्रमाणित स्रोतों से गुमराह न हों।”

एग्जाम पैटर्न?

आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 में दो भाग होंगे और यह दो घंटे 30 मिनट तक चलेगा। इस परीक्षा में, उम्मीदवार 175 प्रश्न हल करेंगे। पेपर के पहले भाग में 100 प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को इसे 90 मिनट के भीतर पूरा करना होगा। दूसरे भाग में 75 प्रश्न होंगे और यह 60 मिनट तक चलेगा। परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 12 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

नेगेटिव मार्किंग

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन होगा। 

बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5696 सहायक लोको पायलट के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 जनवरी को शुरू हुई और 19 फरवरी 2024 को समाप्त हुई थी। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आरआरबी की रीजनल आधिकारिक वेबसाइट्स पर विजिट कर सकते हैं।

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *