The Filmy Hustle Exclusive: सिद्धार्थ रॉय कपूर किस आधार पर चुनते हैं फिल्म की स्क्रिप्ट? बताया अपना सीक्रेट


The Filmy Hustle
Image Source : INSTAGRAM
सिद्धार्थ रॉय कपूर और मुराद खेतानी।

फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने हाल ही में इंडिया टीवी के चर्चित पॉडकास्ट ‘द फिल्मी हसल’ में शिरकत की, जहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि वह किसी फिल्म के लिए स्क्रिप्ट का चुनाव कैसे करते हैं। सिद्धार्थ रॉय कपूर के अनुसार, वह खुद को ऑडियंस की जगह रखकर ही स्क्रिप्ट का चुनाव करते हैं। उनके अनुसार, वह पहले खुद को एक दर्शक के तौर पर रखकर ये देखते हैं कि वो ये फिल्म देखना चाहेंगे या नहीं और इसी के आधार पर वह स्क्रिप्ट का चुनाव करते हैं।

कैसे स्क्रिप्ट चुनते हैं सिद्धार्थ रॉय कपूर

सिद्धार्थ ने कहा- ‘सिर्फ एक ही तरीका है खुद को ऑडियंस की जगह रखकर देखना। ये नहीं कि मुझे तो पसंद नहीं आ रहा, लेकिन दर्शकों को पसंद आएगा। अगर आपको पसंद आ रहा है और आपको लग रहा है कि ये दर्शकों को पसंद आएगी, तभी मैं कोई फिल्म बनाता हूं। कई बार ये गलत भी हो जाता है, लेकिन खुद का सेटिस्फाई होना जरूरी होता है, क्योंकि आपको उसके साथ 2 साल गुजारने हैं। तो ये जरूरी है कि आपको ये पसंद आए। ये सोचना कि मुझे ये पसंद नहीं आई, लेकिन दर्शकों को पसंद आएगी, इससे आपका नुकसान हो सकता है।’

कैसे तय करते हैं बजट

इसका जवाब देते हुए मुराद कहते हैं- ‘सबसे पहले कि किस जॉनर में कौन बेस्ट है, तो बेस्ट के साथ शुरू करते हैं। सबसे पहले बोर्ड में डायरेक्टर को आना चाहिए। डायरेक्टर के बाद हम एक्टर और अन्य को अप्रोच करते हैं। ये सब होने के बाद आप बजट तय करते हैं। जब डायरेक्टर और एक्टर बोर्ड में आ जाते हैं तो समझ आ जाता है कि आपकी रिकवरी क्या होगी। इसी पर बजट तय करते हैं। हां फिल्मों में रिस्क है, लेकिन केलकुलेटेड रिस्क है।’

दर्शकों को थिएटर लाना हुआ मुश्किल

‘मैं किसी भी प्रोजेक्ट को सबसे पहले ऑडियंस के परिपेक्ष्य से देखता हूं। अब दर्शक कम्फर्ट के आदि हो गए हैं। वह अपने घर पर बैठकर आराम से कुछ देखना पसंद करते हैं। वह जब चाहे इसे बंद कर सकते हैं, जब चाहे शुरू कर सकते हैं और ब्रेक लेकर भी देख सकते हैं। हमे ये पसंद आए या ना आए, लेकिन ऐसा ही होता है। महामारी ने बस इस चीज को और बढ़ा दिया है। अब दर्शकों को थिएटर तक लाना पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है। दर्शकों की बाहर निकलकर फिल्में देखने की आदत कम होती जा रही है। लेकिन, जब वह आते हैं तो बड़ी संख्या में आते हैं। जैसे भूल भुलैया 3 ने 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। पिछले साल 4 फिल्मों ने 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। तो जब फ्लो अच्छा होता है तो दर्शक बाहर निकलना शुरू कर देते हैं। जैसे 2023 में कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में आईं और दर्शकों से इन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *