
वॉट्सऐप के करोड़ों की खत्म होने वाली है बड़ी टेंशन।
WhatsApp आज के समय में सबसे जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है। दुनियाभर में 3.5 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। डेली रूटीन लाइफ के कई सारे काम में हमें इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की मदद लेनी पड़ती है। अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए वॉट्सऐप कई तरह के प्राइवेसी फीचर्स देता है। अब कंपनी प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर जोड़ने जा रही है जो कि अब तक का सबसे तगड़ा फीचर होने वाला है।
वॉट्सऐप समय समय पर नए अपडेट्स के जरिए प्लेटफॉर्म पर फीचर्स ऐड ऑन करता है। कई फीचर्स यूजर्स के चैटिंग, वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग में नया एक्सपीरियंस देने के लिए होते हैं तो वहीं कुछ फीचर्स सेफ्टी और प्राइवेसी को मजबूत बनाने के लिए होते हैं। WhatsApp अब एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है जो यूजर्स के डाटा को प्रोटेक्ट करेगा।
करोड़ों यूजर्स की खत्म होगी बड़ी टेंशन
WhatsApp यूजर्स को अपकमिंग अपडेट्स से दोगुनी प्राइवेसी मिलने वाली है। अगर आप बहुत अधिक फोटो या फिर वीडियो ट्रांसफर करते हैं तो आपके लिए अपमकिंग फीचर बेहद काम का होने वाला है। दरअसल कई यूजर्स को इस बात का डर लगा रहता है कि कहीं कोई उनके डाटा को मिस यूज न कर लें तो अब यह टेंशन खत्म होने वाली है।
आपको बता दें कि अगर आप किसी वॉट्सऐप यूजर्स को कोई फोटो और वीडियो ट्रांसफर कर रहे हैं लेकिन आप चाहते हैं वह उसे देख ले लेकिन उसे फोन पर सेव न कर सके तो अब यह संभव होने वाला है। वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर रोलआउट करने जा रहा है जिसके आने के बाद भेजी गई फोटो या फिर वीडियो आटो सेव नहीं होगी।
अब सेंडर के पास भी होगा कंट्रोल
गौरतलब है कि अभी वॉट्सऐप पर जब भी कोई फोटो, वीडियो या फिर दूसरा कोई डॉक्यूमेंट आता है तो उसे कंपनी की तरफ से फोन में सेव कर दिया जाता है। मतलब ऐप पर मिलने वाला डॉक्यूमेंट फोन की गैलरी में भी सेव हो जाता है। लेकिन, नए फीचर आने के बाद अब भेजने वाले यूजर्स के पास भी इसका कंट्रोल होगा। आसान शब्दों में समझाएं तो अगर आप किसी को कोई फोटो या फिर वीडियो भेज रहे हैं तो आपके पास कंट्रोल होगा कि वह उसे फोन में आटो सेव हो या नहीं। इसके लिए कंपनी सेंडर को आटो सेव ऑप्शन को बंद करने का फीचर देगी।
अपकमिंग फीचर काफी हद तक Disappearing Message की तरह का होगा। बता दें कि नया फीचर सिर्फ फोटो या वीडियो के लिए ही नहीं होगा बल्कि इसे यूजर्स नॉर्मल मैसेज में भी अप्लाई कर सकेंगे। फिलहाल यह फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है और कंपनी आने वाले नए अपडेट्स के साथ इसे रोल आउट कर सकती है।
यह भी पढ़ें- Jio ने खत्म कर दी करोड़ों ग्राहकों की बड़ी टेंशन, 90 दिन के लिए रिचार्ज से मिली राहत