YRKKH: मां आरोही की तरह रूही की होगी मौत, अभिरा-अरमान बनेंगे ‘दक्ष’ के यशोदा और नन्द बाबा


  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी स्टार कास्ट से ज्यादा कहानी और नए ट्विस्ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है और मेकर्स भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। अब ऐसे में टीआरपी में बने रहने के लिए आने वाले एपिसोड में पुरानी कहानी फिर से दोहराई जाएगी। रोहित और शिवानी के बाद रूही की मौत का खेल होने वाला है।

    Image Source : X

    ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अपनी स्टार कास्ट से ज्यादा कहानी और नए ट्विस्ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है और मेकर्स भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। अब ऐसे में टीआरपी में बने रहने के लिए आने वाले एपिसोड में पुरानी कहानी फिर से दोहराई जाएगी। रोहित और शिवानी के बाद रूही की मौत का खेल होने वाला है।

  • रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोहित की मौत के बाद अब रूही की भी अपनी मां आरोही की तरह एक दुर्घटना में मौत हो जाएगी। इतना ही नहीं आगे देखने को मिलेगा कि अरमान-अभिरा दक्ष का पालन-पोषण करने वाले हैं।

    Image Source : Instagram

    रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित की मौत के बाद अब रूही की भी अपनी मां आरोही की तरह एक दुर्घटना में मौत हो जाएगी। इतना ही नहीं आगे देखने को मिलेगा कि अरमान-अभिरा दक्ष का पालन-पोषण करने वाले हैं।

  • जहां एक तरफ रूही-रोहित की मौत के बाद अरमान और अभिरा के साथ रहने का फैसला करती है तो वहीं दादी सा को भी मजबूर में उन्हें पोद्दार हाउस में एंट्री देनी पड़ती है। दूसरी ओर देखने को मिलेगा कि अरमान दिन-रात रूही और उसके बच्चे का ध्यान रखेगा, लेकिन वह इसे प्यार समझ लेगी। रूही को उसमें अपने पति रोहित की झलक दिखाई देने लगेगी, जिसके बाद वह उसे शादी करने का फैसला लेती है।

    Image Source : X

    जहां एक तरफ रूही-रोहित की मौत के बाद अरमान और अभिरा के साथ रहने का फैसला करती है तो वहीं दादी सा को भी मजबूर में उन्हें पोद्दार हाउस में एंट्री देनी पड़ती है। दूसरी ओर देखने को मिलेगा कि अरमान दिन-रात रूही और उसके बच्चे का ध्यान रखेगा, लेकिन वह इसे प्यार समझ लेगी। रूही को उसमें अपने पति रोहित की झलक दिखाई देने लगेगी, जिसके बाद वह उसे शादी करने का फैसला लेती है।

  • अभिरा, रूही और अरमान की जिंदगी उलझ जाएंगी। इसी बीच, देखने को मिलेगा कि रूही अपने बच्चे दक्ष की परवरिश को लेकर बहुत परेशान हो जाएगी। वह आत्महत्या करने की कोशिश करेगी, लेकिन अरमान और अभिरा उसे बचा लेंगे। इतना ही नहीं रोहित की याद में वह दक्ष को लेकर अकेले ही घर से निकल जाएगी। इस दौरान उसकी एक दुर्घटना में मौत हो जाएगी, लेकिन उसके बच्चे की जान बच जाएगी।

    Image Source : X

    अभिरा, रूही और अरमान की जिंदगी उलझ जाएंगी। इसी बीच, देखने को मिलेगा कि रूही अपने बच्चे दक्ष की परवरिश को लेकर बहुत परेशान हो जाएगी। वह आत्महत्या करने की कोशिश करेगी, लेकिन अरमान और अभिरा उसे बचा लेंगे। इतना ही नहीं रोहित की याद में वह दक्ष को लेकर अकेले ही घर से निकल जाएगी। इस दौरान उसकी एक दुर्घटना में मौत हो जाएगी, लेकिन उसके बच्चे की जान बच जाएगी।

  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की चौथी पीढ़ी में भी कई सीन्स पुरानी कहानी से लिंक होंगे। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि नील की मौत के बाद जैसे आरोही दुनिया को अलविदा कह देती है। वैसे ही रोहित के जाने के बाद रूही भी मार जाती है और जिस तरह अक्षरा-अभिनव ने अभिमन्यु के बच्चे अभीर का ध्यान रखा था। वैसे ही अभिरा-अरमान उसके बच्चे की देखभाल करते हैं।

    Image Source : X

    ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की चौथी पीढ़ी में भी कई सीन्स पुरानी कहानी से लिंक होंगे। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि नील की मौत के बाद जैसे आरोही दुनिया को अलविदा कह देती है। वैसे ही रोहित के जाने के बाद रूही भी मार जाती है और जिस तरह अक्षरा-अभिनव ने अभिमन्यु के बच्चे अभीर का ध्यान रखा था। वैसे ही अभिरा-अरमान उसके बच्चे की देखभाल करते हैं।

  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीजन 4 में नया धमाका तब होगा जब अभिरा और अरमान पूरे परिवार के खिलाफ जाकर दक्ष का पालन-पोषण करते हैं। वह उसे अच्छी जिंदगी देने के लिए एक बार फिर से पोद्दार हाउस को छोड़ देंगे। अब देखना यह है कि क्या रूही और रोहित के बेटे को कभी उसके असली मां-बाप का सच पता चलेगा? या फिर दादी सा उसे सच बताएगी।

    Image Source : X

    ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीजन 4 में नया धमाका तब होगा जब अभिरा और अरमान पूरे परिवार के खिलाफ जाकर दक्ष का पालन-पोषण करते हैं। वह उसे अच्छी जिंदगी देने के लिए एक बार फिर से पोद्दार हाउस को छोड़ देंगे। अब देखना यह है कि क्या रूही और रोहित के बेटे को कभी उसके असली मां-बाप का सच पता चलेगा? या फिर दादी सा उसे सच बताएगी।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *