ई तो गजबे हो गया! घास के लिए बिजली के तार पर चढ़ी बकरी, Video देख चकराया लोगों का दिमाग


तार पर चढ़ी बकरी
Image Source : SOCIAL MEDIA
तार पर चढ़ी बकरी

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक बकरी बिजली के तारों पर चढ़कर घास खाते हुए नजर आ रही है। यह अनोखा नजारा जिसने भी देखा वह दंग रह गया। वीडियो को देखते ही देखते लाखों व्यूज मिल गए। हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया। 

बिजली के तारों पर खड़ी दिखी बकरी

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बकरी बिजली के खंभों से लटक रहे तारों पर खड़ी है और घास खाते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद जहां लोग हैरानी जता रहे हैं तो कई लोग इसे AI जेनरेटेड वीडियो बता रहे हैं। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए बकरी को “गोट ऑफ द ईयर” का खिताब दिया तो वहीं, दूसरे ने वीडियो पर मजाकिया अंदाज में लिखा- “जमीन पर घास खत्म हो गई, तो बकरी ने आसमान का रास्ता चुन लिया।” कई लोगों ने इस नजारे को देख इसे “डेयरडेविल बकरी” भी कहा। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm नाम के पेज से शेयर किया गया है। 

अपनी चढ़ाई की क्षमता के लिए जानी जाती हैं बकरियां

हालांकि, बकरियां अपनी चढ़ाई की क्षमता के लिए जानी जाती हैं। चाहे वह पहाड़ हों या पेड़ लेकिन बिजली के तारों पर बैलेंस बनाकर चलना और घास चरना एक असाधारण दावा लगता है। बिजली के तारों पर करंट का खतरा रहता है, और किसी भी जानवर का इस तरह संतुलन बनाकर उस पर चलना और घास चरना बेहद ही मुश्किल है। बता दें कि बकरियां प्राकृतिक रूप से कुशल चढ़ाई करने वाले जानवरों में से एक हैं। मोरक्को में बकरियों को अरगन के पेड़ों पर चढ़ते देखा गया है, जहां वे फल खाने के लिए 30 फीट तक ऊपर चढ़ जाती हैं। इसी तरह, पहाड़ी बकरियां (माउंटेन गोट्स) खड़ी चट्टानों पर आसानी से चढ़ सकती हैं। लेकिन बिजली के तारों पर चलना एक अलग तरह की चुनौती है, क्योंकि इसमें संतुलन के साथ-साथ बिजली के खतरे से बचना भी जरूरी है। अगर यह वीडियो सच है, तो यह बकरी असाधारण बकरी है। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

स्कूल ने 5वीं क्लास की बुक्स के लिए वसूले 7000 रुपए, नाराज पिता ने Video बनाकर लगा दी क्लास

फलों की क्वालिटी चेक करने के लिए शख्स ने बताई गजब की ट्रिक, ठगे जाने से पहले देख डालें यह Video





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *