‘एकनाथ शिंदे जनता के दिल में आज भी CM’, शिवसेना सांसद के बयान से गरमाई राजनीति


शिवसेना सांसद ने एकनाथ शिंदे को बताया जनता का सीएम।
Image Source : PTI
शिवसेना सांसद ने एकनाथ शिंदे को बताया जनता का सीएम।

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार अपने 100 दिनों के कार्यकाल का जायजा लेने में जुटी हुई है। हालांकि, एकनाथ शिंदे की शिवसेना अभी भी एकनाथ शिंदे को जनता के मन का मुख्यमंत्री मान रही है। मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति सरकार में शुरू रस्साकस्सी थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में कोल्हापुर में हुई एक जनसभा में हातकणंगले के सांसद धैर्यशील माने की दिल की बात जुबान पर आ गई जिससे फिर एक बार महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। आइए सुनते है आखिर मुख्यमंत्री पद को लेकर माने ने ऐसा क्या बयान दे डाला।

शिवसेना सांसद ने क्या कहा?

शिवसेना सांसद धैर्यशील माने ने कहा- “साहब रेकॉर्ड पर सरकार आपको डिप्टी सीएम दिखा रही हो लेकिन जनता के दिल में आप आज भी मुख्यमंत्री हो। हु इज एकनाथ शिंदे? से शुरू हुआ सफर आज गूगल के सभी रिकॉर्ड टूटने तक लोग खोज रहे थे कि एकनाथ शिंदे कौन है? आज सबसे छोटे तबके के लोग भी जानते हैं, या शिंदे साहब की गाड़ी रुकी तो छोटा बच्चा भी बता दें कि ये शिंदे साहब हैं। इतना काम पिछले ढाई साल में शिंदे साहब ने किया है कि नौजवान के दिल पर उनका नाम छप चुका है।”

पहले  भी सामने आया है दर्द

दरअसल, ये पहली बार नहीं है की मुख्यमंत्री पद को लेकर दिल का दर्द सामने आया है। इससे पहले भी एकनाथ शिंदे ने बजट सत्र क पहले और बाद में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कुर्सियों की अदला-बदली का जिक्र करते हुए अपनी मंशा का इजहार किया था। इस पर डिप्टी सीएम अजित पवार चुटकुले लेने से बाज नहीं आए। हालांकि, बीजेपी की तरफ से इस विवाद पर परदा डालने का प्रयास साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

भाजपा ने क्या कहा?

धैर्यशील माने के बयान पर बीजेपी सांसद नारायण राणे ने कहा- “फ़ालतू के सवाल मत पूछों. झगड़ा मत लगाओ. शिंदे साहब 50 साल से ज्यादा समय राजनति में रहे है. हमारा संसार अच्छा चल रहा है।” वहीं, बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन ने कहा- “आज टेक्निकली देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री हैं। लेकिन उनके मन में उनका नेता मुख्यमंत्री हो सकता है। उसमें गलत क्या है, रहने दीजिए ना।”

कांग्रेस ने भी निशाना साधा

अब महायुति में सीएम पद को लेकर छिड़े घमासान पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। कांग्रेस ने इसे ट्रिपल रोल की सरकार कहा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के मुखिया हर्षवर्धन सपकाल ने कहा- “फिल्म में डबल रोल देखा है यहाँ सीएम को लेकर ट्रिपल रोल देखने मिल रहा कौन सीएम है पता ही नहीं चल रहा।”

ये भी पढ़ें- अक्षय शिंदे एनकाउंटर: बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों पर केस दाखिल करने का दिया आदेश

Video: पुलिस से बचने के लिए नाले में छिप गया चोर, पुलिसकर्मी पकड़कर धुलाई सेंटर लाए, नहलाकर जेल भेजा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *