औरंगाबाद में शख्स का गुप्तांग काटने की कोशिश, हमलावर ने बताई हमले की वजह


Bihar
Image Source : REPRESENTATIVE PIC/PTI
बिहार पुलिस

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति का गुप्तांग काटने का प्रयास करने और एक अन्य व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

हमलावर की पहचान हुई

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान कमलेश चौधरी के रूप में हुई है। जिला पुलिस के एक बयान के अनुसार, ‘यह घटना रविवार को देव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजकर्मा इलाके में हुई।’ बयान में कहा गया है कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि चौधरी ने एक व्यक्ति का गुप्तांग काटने की कोशिश की और एक अन्य व्यक्ति पर हमला किया। 

बयान के अनुसार, ‘सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।’ इसमें कहा गया है कि चौधरी को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले दोनों पीड़ितों ने उसकी साली का यौन उत्पीड़न किया था जिसके चलते वह उन दोनों से बदला लेना चाहता था। 

इसमें कहा गया है, ‘उनके बयानों के आधार पर, तीनों पर भारतीय न्याय संहिता के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया, और मामले की जांच जारी है।’ (इनपुट: भाषा) 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *