Share Market Opening 7th April, 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी लागू होने के बाद से दुनियाभर के शेयर बाजारों में कोहराम मचा हुआ है। भारतीय शेयर बाजार भी अब पूरी तरह से इसकी चपेट में आ गया है। सोमवार, 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स करीब 3914.75 अंकों की गिरावट के साथ 71,449.94 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी आज 1146 अंकों की गिरावट के साथ 21,758.40 अंकों पर खुला। आज कई प्रमुख कंपनियों के शेयर 10-10 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले। बताते चलें कि ट्रंप के फैसले के बाद से अमेरिकी शेयर बाजार में विनाशकारी गिरावट देखने को मिल रही है। बताते चलें कि कोविड के बाद भारतीय शेयर बाजार में ये अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट है।
भारती एयरटेल को छोड़कर सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले
आज की इस सुनामी में सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 1 कंपनी का शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में खुला और बाकी की सभी 29 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 में सारी 50 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ भारती एयरटेल का शेयर 0.90 की बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। जबकि टाटा स्टील का शेयर आज सबसे ज्यादा 8.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान में खुला।
किस कंपनी के शेयरों का कैसा रहा हाल
सोमवार को टाटा मोटर्स के शेयर 8.02 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 7.02 प्रतिशत, इंफोसिस 6.80 प्रतिशत, टीसीएस 6.74 प्रतिशत, एचसीएल टेक 6.56 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 6.38 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 6.38 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 6.04 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 5.63 प्रतिशत, एनटीपीसी 5.18 प्रतिशत, जोमैटो 5.15 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.61 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 4.27 प्रतिशत, टाइटन 3.55 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 3.51 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 3.51 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 3.37 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 3.27 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 3.25 प्रतिशत, सनफार्मा 3.14 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 3.00 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.96 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.86 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.69 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.65 प्रतिशत, आईटीसी 2.42 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.93 प्रतिशत और पारवग्रिड के शेयर 1.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।