
इंडियन आइडल 15 की विनर बनीं मानसी घोष।
‘इंडियन आइडल 15’ का सफर खत्म हो चुका है और शो को अपना विनर भी मिल चुका है। 6 अप्रैल 2025 को शो का फिनाले हुआ, जिसमें विनर के तौर पर मानसी घोष के नाम का ऐलान हुआ। मानसी घोष को इ सीजन की ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख और कार भी ईनाम में मिली। इस दौरान शो के जज श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी, रैपर बादशाह, होस्ट आदित्य नारायण के साथ-साथ मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन जैसे सितारे भी मौजूद थे। फिनाले की रेस में मानसी घोष के साथ-साथ प्रियांशु दत्ता, अनिरुद्ध सुस्वरम, स्नेहा शंकर, सुभजीत चक्रवर्ती, और चैतन्य देवधे भी शामिल थे, जिन्हें पीछे छोड़ते हुए मानसी ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसे में हर कोई मानसी घोष के बारे में जानना चाहता है। तो चलिए मानसी घोष के बारे में कुछ जरूरी बातें जानते हैं।
कौन हैं मानसी घोष?
पॉपुलर सिंगिंग रियेलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ की विनर बनीं मानसी घोष कोलकाता की रहने वाली हैं। मानसी छोटी उम्र से ही सिंगिंग की शौकीन रही हैं। वह बचपन से ही प्रोफेशनल सिंगर बनने का सपना देखती आई हैं। मानसी 24 साल की हैं और उन्होंने क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया। इंडियन आइडल 15 से अपनी आवाज का जादू चलाने वाली मानसी इससे पहले भी एक रियेलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं।
इंडियन आइडल 15 से पहले इस रियेलिटी शो में आई थीं नजर
मानसी घोष इंडियन आइडल 15 से पहले ‘सुपरस्टार सिंगर सीजन 3’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं। मानसी इस शो की फर्स्ट रनरअप रही थीं। अब मानसी इंडियन आइडल 15 की ट्रॉफी अपने नाम करके सुर्खियां बटोर रही हैं। अपनी एनर्जेटिक और सोलफुल परफॉर्मेंस के लिए मशहूर मानसी तब काफी छोटी थीं, जब उन्होंने घर की आर्थिक जिम्मेदारियां अपने कंधों पर उठा लीं और अपने माता-पिता से घर लेने का भी वादा किया है।
डांसिंग का भी रहा है शौक
सिंगिंग में माहिर मानसी घोष एक और कला में माहिर हैं। मानसी को बचपन से ही डांस का शौक रहा है और उन्होंने डांस क्लासेस भी ली हैं। लेकिन, फिर धीरे-धीरे मानसी ने सिर्फ सिंगिंग पर अपना फोकस रखने का फैसला लिया और अब अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर ‘इंडियन आइडल 15’ की विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। मानसी अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग भी रिकॉर्ड कर चुकी हैं। उन्होंने ललित पंडित की अपकमिंग फिल्म ‘मन्नू क्या करोगे’ के लिए सिंगर शान के साथ मिलकर गाना गाया है।
फाइनल में इनसे रहा मुकाबला
फाइनल में तीन बेहतरीन फाइनलिस्ट मानसी घोष, शुभोजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर के बीच ट्रॉफी के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। तीनों ने अपनी आवाज से सभी का दिल जीत लिया, लेकिन विनर मानसी घोष बनीं। इस सीजन को जीतते ही मानसी इमोशनल हो गईं और अपनी फैमिली को स्टेज पर बुलाया। इस दौरान जज ने मानसी की तारीफ करते हुए उन्हें आशीर्वाद भी दिया।