जयपुर से मुंबई जा रहे विमान में मिला धमकी भरा नोट, हुई सुरक्षित लैंडिंग, मुंबई एयरपोर्ट पर घोषित की गई फुल इमरजेंसी


Jaipur to Mumbai flight
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE PIC
विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई

मुंबई: जयपुर से मुंबई जा रहे एक विमान में धमकी भरा नोट मिलने से हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर मुंबई एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया और विमान को सुरक्षित यहां उतारा गया। अब विमान की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। सीएसएमआईए, एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सक्रिय रूप से समन्वय कर रहा है। उनका कहना है कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

महिला की मौत के बाद इंडिगो विमान की आपात लैंडिंग कराई गई

हालही में ये खबर भी सामने आई थी कि इंडिगो एयरलाइंस के मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में सवार 89 वर्षीय महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई, जिसके बाद रविवार रात छत्रपति संभाजीनगर के चिकलठाणा हवाई अड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। 

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की सुशीला देवी मुंबई से विमान में सवार हुई थीं और उड़ान के दौरान ही उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी थी। अधिकारी के अनुसार, मेडिकल इमरजेंसी के चलते विमान ने रात करीब 10 बजे चिकलठाणा हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की।

हवाई अड्डे पर मौजूद चिकित्सा टीम ने महिला की जांच की लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, ‘मुंबई से वाराणसी जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई-5028 को छह अप्रैल को आपातस्थिति के कारण औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) की ओर मोड़ दिया गया था। फौरन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के बावजूद यात्री की हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्हें विमान में ही मृत घोषित कर दिया गया।’ 

विमानन कंपनी ने कहा कि उसने विमान में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की भलाई के लिए सभी मानक सुरक्षा संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया। बयान में कहा गया कि इंडिगो मृतक के परिजनों के संपर्क में है और आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान कर रही है। हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि एमआईडीसी सिडको थाना पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं, जिसके बाद विमान वाराणसी के लिए रवाना हो गया। (इनपुट: भाषा से भी)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *