
प्रयागराज में दरगाह पर भगवा झंडा फहराने का मामला
प्रयागराज के गंगानगर जोन के बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा स्थित सालार मसूद गाज़ी मियां की दरगाह पर भगवा झंडा फहराने और नारेबाजी मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मनेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने इसकी जानकारी दी। यह घटना रविवार को रामनवमी के दिन हुई, जब महाराजा सुहलदेव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने दरगाह पर भगवा झंडा फरहाते हुए हंगामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मुख्य आरोपी मनेंद्र प्रताप सिंह, करणी सेना का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहा है, के खिलाफ बहरिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में मनेंद्र के अलावा राजकुमार सिंह, विनय तिवारी, अभिषेक सिंह और 20 अज्ञात लोगों के नाम भी शामिल हैं। इन लोगों पर बीएनएस की धारा 196, 223, 299 और 302 के तहत आरोप लगाए गए हैं।
अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी
बहरिया थाने के चौकी प्रभारी रवि कुमार कटियार ने बहरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद मनेंद्र प्रताप सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वह अपनी गिरफ्तारी देने जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी तलाश जारी है। इसके अलावा, पुलिस ने इस घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी है।
मौके पर शांति व्यवस्था कायम
इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया था, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस लगातार इलाके की निगरानी कर रही है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए जरूरी कदम उठा रही है।
ये भी पढ़ें-
VIDEO: साथियों से मिलने थाने पहुंचा था युवक, सब-इंस्पेक्टर ने थप्पड़ जड़ फाड़ दिया कान