दिनेश लाल यादव का ये भोजपुरी गाना सुन नहीं थमेंगे आंसू, आम्रपाली दुबे-काजल राघवानी की मंडप पर छिड़ी जंग


Dinesh Lal Yadav Nirahua
Image Source : INSTAGRAM
मंडप पर इमोशनल हुए दिनेश लाल यादव

दिनेश लाल यादव, जिन्हें निरहुआ के नाम से भी जाना जाता है। वह सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि  गायक और निर्माता भी हैं जो भोजपुरी भाषा की फिल्मों में अपने अभिनय और गानों के लिए जाने जाते हैं। 2015 में रिलीज हुई लगातार पांच बॉक्स ऑफिस सफलताओं के बाद वह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर बन गए। अगर आप भोजपुरी स्टार निरहुआ के फैन हैं तो अपने उनके हर तरह के गाने सुने होंगे, जिसमें रोमांटिक सॉन्ग भी शामिल होंगे। लेकिन, आज हम जिस गाने के बारे में बताने वाले हैं। वो भोजपुरी सेड सॉन्ग सुन आपकी आंखों से आंसू बहना बंद नहीं होंगे।

निरहुआ का दर्दभार गाना दहला देगा दिल

दिनेश लाल यादव की हर भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ जोड़ी हिट रही है, लेकिन इस लिस्ट में टॉप 2 में सिर्फ आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी का नाम शामिल है। जी हां, आज हम जिस गाने की बात कर रहे हैं। उसमें पहली बार दिनेश लाल यादव के साथ आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी साथ में दिखाई दिए हैं। 2016 में रिलीज हुआ ‘पतिव्रता मेहरिया चाही’ गाना उस वक्त भी खूब चर्चा में था और आज भी यूट्यूब पर काफी पसंद किया जाता है। इसमें एक भी अश्लील शब्द नहीं है। इस गाने में निरहुआ की शादी आम्रपाली से होती हुई दिखाई गई है, जहां पर काजल राघवानी आकर रोती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि गाने को गाया कल्पना ने हैं जबकि इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं। इस गाने को यूट्यूब पर उस वक्त 7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

अमिताभ बच्चन संग काम कर चुके निरहुआ

दिनेश लाल यादव 2012 में ‘बिग बॉस 6’ में बतौर प्रतियोगी भी नजर आ चुके हैं, जिसके होस्ट सलमान खान थे और विजेता उर्वशी ढोलकिया थीं।  उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम है। निरहुआ ने अपने करियर की शुरुआत सिंगर के तौर पर की थी। 2012 में, उन्होंने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ फिल्म ‘गंगा देवी’ में काम किया था।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *