न मिथुन न जितेंद्र, ये सुपरस्टार श्रीदेवी से करना चाहता था शादी, एक्ट्रेस ने भी इनके लिए रखा था 7 दिन का उपवास


Sridevi, Rajinikanth
Image Source : INSTAGRAM
मिथुन, रजनीकांत और जीतेंद्र के साथ श्रीदेवी।

भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में शानदार अभिनय करके पूरे देश के दर्शकों का दिल जीता। राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ ने हमेशा ही लोगों का ध्यान आकर्षित किया हैं। लंबे करियर में एक्ट्रेस का नाम कई सितारों से जुड़ा। शादी से पहले एक्ट्रेस ने कई फिल्मी कलाकारों को कई सालों तक डेट किया, जिसके काफी चर्चे भी रहे। मिथुन और जीतेंद्र के साथ श्रीदेवी ने कई फिल्में कीं, जो ब्लॉकबस्टर भी रहीं। दोनों ही सितारों के साथ एक्ट्रेस का नाम जुड़ा, लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा उनकी किसी और एक्टर के साथ पहले ही हो चुकी थी। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। 

एक्टर करना चाहते थे शादी

दरअसल हम बात कर रहे हैं श्रीदेवी और रजनीकांत की। श्रीदेवी ने रजनीकांत के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से स्क्रीन पर आग लगा दी थी। श्रीदेवी और रजनीकांत ने अलग-अलग भाषाओं में 20 से ज्यादा फिल्मों में एक साथ काम किया है औ इनकी दोस्ती भी इन्हीं फिल्मों की शूटिंग के बीच गहरी हुई और इनके बीच पनपा खास रिश्ता दशकों तक चला। यह भी बताया गया कि रजनीकांत धीरे-धीरे श्रीदेवी से प्यार करने लगे, जो उनसे 13 साल छोटी थीं और उनसे शादी भी करना चाहते थे। एक पुराने इंटरव्यू में दिवंगत फिल्म निर्माता के बालाचंदर ने बताया कि तमिल सुपरस्टार ने उन्हें प्रपोज करने का फैसला तब किया था जब वह और रजनीकांत अभिनेत्री के घर उनके गृह प्रवेश समारोह के लिए गए थे। हालांकि, उस समय अचानक बिजली चली गई। इसे अपशकुन मानते हुए रजनीकांत ने शादी के प्रस्ताव के बारे में एक शब्द भी कहे बिना घर छोड़ दिया। रजनीकांत ने आखिरकार 1958 में लता रंगाचारी से शादी कर ली और श्रीदेवी ने 1996 में निर्माता बोनी कपूर से शादी कर ली।

Sridevi, Rajinikanth

Image Source : INSTAGRAM

श्रीदेवी और रजनीकांत।

एक्ट्रेस ने रखा था उपवास

साल 2011 में डिहाइड्रेशन और थकावट से पीड़ित होने के बाद रजनीकांत को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेनें में दिक्कत हो रही थी। इन समस्याओं का पता चला और इसी बीच कई कॉम्प्लिकेशन बढ़ गए थे। सुपरस्टार को उनके इलाज के लिए सिंगापुर के एक अस्पताल में ले जाया गया। जब रजनीकांत की तबीयत बिगड़ने लगी तो श्रीदेवी ने शिरडी साईं बाबा की पूजा की और उनके लिए सात दिनों का उपवास रखा। वह उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने के लिए पुणे के साईं बाबा मंदिर भी गईं। श्रीदेवी और उनके लाखों प्रशंसकों की प्रार्थना आखिरकार सुनी गई और रजनीकांत की सेहत में सुधार हुआ, जिससे वे ठीक हो गए।

एक्ट्रेस के निधन पर रजनीकांत ने कही थी ये बात

श्रीदेवी का साल 2018 में दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से निधन हो गया था, तब वह 54 वर्ष की थीं। उनकी असामयिक मृत्यु से न केवल भारतीय फिल्म उद्योग, बल्कि पूरा देश स्तब्ध रह गया था। रजनीकांत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, ‘मैं स्तब्ध और बहुत व्यथित हूं। मैंने एक प्रिय मित्र और उद्योग ने एक सच्ची किंवदंती खो दी है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। मैं उनके साथ दुख महसूस करता हूं। RIP श्रीदेवी, आप बहुत याद आएंगी।’ वह दिवंगत अभिनेत्री को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए तुरंत मुंबई पहुंचे थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *