मनोज कुमार की प्रेयर मीट में पहुंचीं जया बच्चन को आया गुस्सा? महिला का पकड़ा हाथ और… वीडियो देख चौंके लोग


Jaya bachchan
Image Source : INSTAGRAM
जया बच्चन को क्यों आया गुस्सा?

रविवार को बॉलीवुड जगत के कई कलाकार दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई में एकत्र हुए। जया बच्चन भी मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में शामिल होने पहुंची थीं, जहां उनसे जुड़ा एक पल सुर्खियों में छा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जया बच्चन गु्स्से में नजर आ रही हैं। शुक्रवार को मनोज कुमार ने 87 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित प्रार्थना सभा उस समय विवादों में घिर गई जब जया बच्चन का एक महिला से गुस्से में भिड़ने का वीडियो वायरल हो गया।

मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में पहुंचीं जया बच्चन

मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में पहुंचीं जया बच्चन गेट के पास खड़ी होती हैं तभी अचानक हरी साड़ी पहने एक बुजुर्ग महिला उनके कंधे पर थपथपाती है। चौंककर जया ने तुरंत मुड़कर महिला का हाथ पकड़ा और उसे तेजी से एक तरफ खींच लिया। जब उन्होंने एक आदमी को देखा, जो संभवतः महिला का पति था, तो उनकी चिड़चिड़ाहट और भी स्पष्ट हो गई, जो अपने फोन पर बातचीत को फिल्मा रहा था। जया स्पष्ट रूप से गुस्से में दिखीं और चलने से पहले कुछ सख्त बातें कही।

जया बच्चन को महिला पर क्यों आया गुस्सा

यह क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गई और यूजर्स जया बच्चन की प्रतिक्रिया को लेकर बंटे नजर आए। कुछ जहां जया बच्चन का समर्थन करते दिखे तो कुछ ने इस व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की। कुछ यूजर्स का कहना है कि जया बच्चन ने कपल के साथ बेहद रूड व्यवहार किया, जो कि गलत था। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘वह हमेशा ही गुस्से में होती हैं।’ एक अन्य ने लिखा- ‘बहुत ही रूड।’ वीडियो पर ऐसे ही कमेंट्स के जरिए लोग जया बच्चन के व्यवहार को लेकर नाराजगी जता रहे हैं।

अमिताभ बच्चन के बिना प्रार्थना सभा में पहुंचीं जया बच्चन

जया बच्चन अपने पति अमिताभ बच्चन के बिना प्रार्थना सभा में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने सिंपल सफेद सूट पहन रखा था। जया ने दिवंगत अभिनेता के परिवार का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और अकेले ही कार्यक्रम स्थल में चली गईं। वायरल मोमेंट के बावजूद, उन्हें सभा में मौजूद अन्य लोगों के साथ सम्मानपूर्वक बातचीत करते हुए देखा गया। इससे पहले अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक के साथ दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *