
सांकेतिक फोटो।
दिल्ली से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां मयूर विहार-1 मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने नीचे कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की है। घटना से संबंधित शख्स आधे घंटे तक रेलिंग पकड़कर लटका रहा। आखिरकार वह रेलिंग से नीचे गिर गया जिससे वह घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने क्या बताया?
मयूर विहार-1 मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है। पुलिस ने बताया- “मयूर विहार-1 मेट्रो के स्टेशन कंट्रोलर से सूचना मिली कि विक्रम शर्मा (45) नामक व्यक्ति करीब आधे घंटे से सड़क किनारे लटका हुआ है। CISF, दिल्ली मेट्रो स्टाफ, स्थानीय पुलिस, PCR और फायर ब्रिगेड ने व्यक्ति को बचाने की कोशिश की। तमाम कोशिशों के बावजूद वह व्यक्ति सड़क पर कूद गया। उसे इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया।”
घायल को जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि मयूर विहार-1 मेट्रो स्टेशन से नीचे कूदने वाले शख्स के पास से एक मोबाइल फोन और कॉन्टैक्ट नंबर लिखा हुआ एक कागज बरामद हुआ है। इसके साथ ही शख्स के पास से एक मेट्रो कार्ड और 1,370 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। घायल व्यक्ति को आगे के इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है।
इधर, मेट्रो में शराब पीने का वीडियो वायरल
दूसरी ओर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक मेट्रो के अंदर बैठकर शराब पी रहा है और उबले अंडे भी फोड़कर खाते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो का बयान भी सामने आया है। दिल्ली मेट्रो ने अपने बयान में अपील की है कि सभी यात्रियों को यात्रा करते समय सार्वजनिक परिवहन में शिष्टाचार बनाए रखना चाहिए। अगर कोई ऐसा अनुशासनहीन व्यवहार देखता है, तो उसे तुरंत नजदीकी मेट्रो स्टाफ या CISF कर्मियों को सूचित करना चाहिए, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। DMRC ने स्पष्ट किया कि मेट्रो के अंदर शराब पीना प्रतिबंधित है और यात्रियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से बचने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में ग्लास में पी शराब, अंडे भी खाया; VIDEO वायरल होने पर DMRC ने जताई कड़ी आपत्ति
देश में पहली बार चलेगी 3 कोच की मेट्रो, 8 किमी का होगा कॉरिडोर, 4 लाइनों के साथ कनेक्टिविटी