यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट से पहले जारी किया नोटिस


UP Board 10th 12th Result 2025
Image Source : FILE PHOTO
यूपी बोर्ड ने जारी किया नोटिस

उत्तर प्रदेश बोर्ड में इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 51.37 लाख छात्रों ने भाग लिया था, इसके बाद इन सभी छात्रों को बोर्ड रिजल्ट जारी होने का इंतजार है, जो इसी माह कभी भी जारी किया जा सकता है। इसी बीच रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड ने एक जरूरी नोटिस जारी किया है, जिससे उन छात्र-छात्राओं के मार्कशीट में गलत नाम, गलत माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, जाति, फोटो आदि में बदलाव हो जाएगा।

किस-किस में कर सकते हैं सुधार

नोटिस में यूपी बोर्ड की ओर से कहा गया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल ओर इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शामिल हुए विद्यार्थियों में यदि अभी भी किसी प्रकार की त्रुटि हो (विषय/वर्ग, नाम, माता/पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि,जन्मतिथि, जेंडर, फोटो, जाति आदि) तो परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर प्रधानाचार्य द्वारा लॉगइन कर तय फॉर्मेट और मैन्युअल को डाउनलोड करे लें। 

आगे कहा गया कि फार्मेट में मैन्युअल डिटेल भरने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक से पास कराने के बाज उसे वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इस कार्य के लिए उम्मीदवारों को 7 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल की शाम 9.00 तक का समय दिया गया है।

कब आएगा रिजल्ट?

जानकारी दे दें कि यूपी बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं की कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल तक पूरा किया गया था। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन में घोषित किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन के 20 दिन बाद रिजल्ट जारी करता है। UPMSP की ओर से मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल तक पूरा किया गया। ऐसे में नतीजे 20 से 25 अप्रैल के बीच घोषित होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:

​रेलवे के 18799 एएलपी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखें जरूरी डिटेल

NEET परीक्षा की तारीख बदली? सरकार ने छात्रों को दी सही जानकारी

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *