2025 में भारती सिंह ही नहीं ये टीवी एक्ट्रेस भी देगी खुशखबरी, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में हुआ खुलासा


Bharti Singh
Image Source : INSTAGRAM
भारती सिंह और अंकिता लोखंडे 2025 में होगी प्रेग्नेंट

भारती सिंह और अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी का कुकिंग-बेस्ड शो लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 में खुलासा हुआ गया है। इस खबर ने सभी को खुश कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भारती को शो में डांस करते हुए देखा जा सकता है। इसमें मशहूर हस्तियां अपनी कुकिंग स्किल दिखाते नजर आ रहे हैं। शेफ हरपाल सिंह सोखी आए दिन उन्हें अनोखी डिश बनाने का टास्क देते हैं। सोमवार को एक नया प्रोमो जारी किया गया, जिसमें ज्योतिषी संजीव ठाकुर और साक्षी ठाकुर स्पेशल गेस्ट के रूप में दिखाई दिए। इस वीडियो में उन्होंने सभी के बारे में भविष्यवाणियां कीं।

भारती सिंह और अंकिता लोखंडे 2025 में होगी प्रेग्नेंट

प्रोमो की शुरुआत कृष्णा अभिषेक द्वारा ज्योतिष से यह पूछने से होती है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन कब माता-पिता बनेंगे। इस पर संजीव, विक्की से कहते हैं, ‘अभी थोड़ी मुश्किलें हैं, विलम्ब।’ बाद में साक्षी कहती हैं, ‘2025 में, यहां पर दो महिलाओं के बच्चे होने वाले हैं।’ वह भारती और अंकिता की ओर इशारा करती हैं, जिससे वे खुशी से झूम उठती हैं और उत्साह में चिल्लाती हैं। वहीं भारती खुशी से अंकिता के साथ नाचने लगती है।

भारती सिंह बेटी को देगी जन्म

कुछ दिनों पहले भारती ने खुलासा किया था कि वह दूसरा बच्चा चाहती हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए उनसे पूछा गया कि क्या उनका बेटा लक्ष्य सिंह लिंबाचिया अकेलापन महसूस करता है। जवाब में उन्होंने बताया कि वे 2025 में बच्चे के लिए कोशिश करने का प्लान कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनका दूसरा बच्चा लड़की होगी। भारती सिंह और पति हर्ष लिम्बाचिया ने 3 अप्रैल, 2022 को अपने बेटे लक्ष्य का स्वागत किया।

इन दो शख्स ने लाफ्टर शेफ्स 2 को कहा अलविदा

अंकिता ने 14 दिसंबर, 2021 को विक्की से शादी की। वे अभी तक माता-पिता नहीं बने हैं। इस साल के प्रतियोगियों में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, सुदेश लहरी, रूबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, करण कुंद्रा, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक शामिल हैं। वहीं अब्दु रोज़िक और मन्नारा चोपड़ा ने शो छोड़ दिया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *