CM योगी को जान से मारने की धमकी, बम से उड़ाने की बात कही, आरोपी गिरफ्तार


सीएम योगी को धमकी।
Image Source : PTI (FILE)
सीएम योगी को धमकी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। ये धमकी चिट्ठी के माध्यम से दी गई है। चिट्ठी में सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ये मामला राज्य के शाहजहांपुर जिले से सामने आया है। सीएम योगी को मिली धमकी के बाद शाहजहांपुर पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

यूपी के शाहजहांपुर पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की चिट्ठी मिली। चिट्ठी भेजने वाले ने खुद को पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले आईएसआई का एजेंट बताया। हरकत में आई पुलिस ने अजीम नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि गांव के ही दो लोगों को फसाने के लिए उसने मुख्यमंत्री को जान से मारने की चिट्ठी लिखी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

‘अतीक और मुख्तार का बदला लेने आए’- चिट्ठी में लिखा

दरअसल, शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एक खत मिला था। इस खत में आबिद अंसारी और मेहंदी अंसारी ने खुद को सगा भाई बताया था और कहा था कि दोनों पाकिस्तानी एजेंट है। पत्र में कहा गया था कि उन्होंने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली है और वह यहां अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर का बदला लेने आए हैं। चिट्ठी में लिखा गया था कि 10 अप्रैल को सीएम योगी को जान से मार देंगे। चिट्ठी पढ़कर पुलिस महक में में हड़कंप मच गया था। 

सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने थाना जलालाबाद के गुनारा गांव के रहने वाले अजीम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि अजीम और आबिद अंसारी के बीच जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। आबिद और मेहंदी अंसारी को फंसाने के लिए उसने ये चिट्ठी पुलिस को लिखी थी। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए अजीम से पूछताछ करने में जुटी हुई है। (रिपोर्ट: अंकित जौहर)

ये भी पढ़ें- दरगाह पर भगवा झंडा फहराने मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, रामनवमी के दिन हुई थी घटना

UP: लखनऊ के मंदिर में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, महिलाओं को भी नहीं बख्शा, देखें Video





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *