
प्रतीकात्मक फोटो
JEE Advanced 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT Kanpur) ने विदेशी छात्रों और OCI/PIO (F) उम्मीदवारों के लिए आज यानी 7 अप्रैल 2025 से जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में जिन इच्छुक विदेशी छात्रों और OCI/PIO (F) उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 मई 2025 है, कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें। वहीं, कैंडिडेट्स 5 मई तक पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, विदेशी नागरिकों को जेईई मेन 2025 के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। वे सीधे जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, प्रत्येक पाठ्यक्रम में कुल सीटों का 10% अंतरराष्ट्रीय कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित है।
JEE Advanced 2025: कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर मौजूद JEE (Advanced) 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर फॉरेन नेशनल्स और OCI/PIO (F) वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने एक अलग पेज खुल जाएगा।
- अब कैंडिडेट्स पहले खुद को रजिस्टर करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- कैंडिडेट्स अपने आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में कैंडिडेट्स पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
JEE Advanced 2025: आवेदन शुल्क
विदेशी नागरिकों और ओसीआई/पीआईओ (एफ) उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क उनके स्थान और उनके द्वारा चुने गए परीक्षा केंद्र के आधार पर अलग-अलग है। भारत में स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए, सार्क देशों के उम्मीदवारों को 100 अमेरिकी डॉलर या ₹8,500 का भुगतान करना होगा, जबकि गैर-सार्क देशों के उम्मीदवारों को 200 अमेरिकी डॉलर या ₹17,000 का भुगतान करना होगा।
भारत के बाहर के परीक्षा केंद्रों के लिए SAARC देशों के उम्मीदवारों को 150 अमेरिकी डॉलर या 12,750 रुपये और गैर-SAARC देशों के उम्मीदवारों को 250 अमेरिकी डॉलर या 21,250 रुपये देने होंगे।