
नुसरत भरूचा
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का मैच वानखेड़े स्टेडियम में हुआ जहां दोनों टीम के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। आरसीबी के विराट कोहली ने आज मैच में 67 रन बनाए और हार्दिक पांड्या ने उनका विकेट लिया। बेशक, यह आरसीबी और विराट के प्रशंसकों के लिए एक उदास करने वाली बात थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के फैंस किंग कोहली के आउट होने से काफी खुश थे। वहीं ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी मुंबई इंडियंस की फैन हैं क्योंकि जैसे ही पांड्या ने कोहली का विकेट लिया तो वह खुशी से ताली बजाने लगीं।
मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने पहुंचीं नुसरत
इस बीच, नुसरत भरूचा ‘छोरी 2’ की रिलीज के लिए कमर कस रही हैं। यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई ‘छोरी’ की सीक्वल है, जिसका प्रीमियर 11 अप्रैल, 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। ‘छोरी 2’ के ट्रेलर ने सभी का दिल जीत लिया लोग एक्ट्रेस के काम की खूब तारीफ कर रहे हैं और हर कोई इसमें नुसरत को फिर से देखना चाहता है। इस फिल्म से सोहा अली खान एक्टिंग में वापसी करेंगी। कहानी में, साक्षी (नुसरत भरुचा) अपनी बेटी इशानी के साथ एक नई जिंदगी शुरू की है, जिसे कभी ठीक न होने वाली बीमारी है।
छोरी 2 हिट और फ्लॉप?
हाल ही में, दो फिल्मों के बीच चार साल के ब्रेक के बारे में एएनआई से बात करते हुए, एक्ट्रेस ने कहा था, ‘चार साल का ब्रेक मेरे लिए बहुत मददगार और बेहतरीन रहा। अगर यह दोनों फिल्में एक के बाद एक आती तो मुझे नहीं पता कि मैं क्या करती। इस ब्रेक ने मुझे और भी बेहतरीन-शानदार फिल्में करने का मौका दिया है… इससे मुझे फिल्मी दुनिया से थोड़ा अलग हो के कुछ नया सोचने की मदद मिली, और कभी-कभी ब्रेक लेने का अपना ही मजा होता है।’ खैर, इस हॉरर फिल्म को देखने के लिए लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं और इससे मेकर्स को भी बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि इसके पहले सीजन को भी अच्छे रिव्यू मिले थे।