OnePlus ला रहा है नया स्मार्टफोन, देखकर आप भी बोलेंगे- ‘ये तो आईफोन है’


OnePlus 13T, oneplus 13t mini, oneplus 13t specifications rumors, oneplus 13t price
Image Source : फाइल फोटो
वनप्लस भारतीय बाजार में ला रहा है धमाकेदार स्मार्टफोन।

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज स्मार्टफोन वनप्लस अपने करोड़ों फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वनप्लस का अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 13T होगा। माना जा रहा है कि कंपनी ने इसे iPhone 16 की तरह का लुक दे सकती है। 

वनप्लस की तरफ से OnePlus 13T की लॉन्चिंग की जानकारी Weibo पर दी है। फिलहाल अभी वनप्लस की तरफ से इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। ब्रैंड की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन का एक टीजर पेश किया गया है जिससे यह पता चलता है कि OnePlus 13T एक कॉम्पैक्ट साइज का फोन होगा।

लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में आया OnePlus 13T

OnePlus 13T मार्केट में आने से पहले ही सुर्खियों में छाया हुआ है। इसकी एक बड़ी वजह इसका डिजाइन भी है। वनप्लस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक टीजर वीडियो शेयर किया गया है। इससे पता चलता है कि यह एक कॉम्पैक्ट साइज का फोन होगा जिसमें छोटी स्क्रीन होगी। OnePlus 13T का डिजाइन अब तक मार्केट में आए वनप्लस के दूसरे फोन्स से काफी अलग होने वाला है। यह काफी हद तक एप्पल आईफोन 16 के डिजाइन से मिलता है।

वनप्लस OnePlus 13T को पहले अपने होम मार्केट में पेश कर सकती है। इसके बाद कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत समेत दूसरे ग्लोबल मार्केट में उतार सकती है। यह फोन कंपनी का छोटी स्क्रीन वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है। इसके रियर में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है जो कि पिल शेप्ड में हो सकता है। इसमें कंपनी ने 50MP के दो कैमरा सेंसर दे सकती है। कंपनी इसे फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ पेश कर सकती है।

OnePlus 13T के संभावित फीचर्स

OnePlus 13T में कंपनी ने अलर्ट स्लाइडर की जगह कस्टमाइजेबल बटन दे सकती है। इसके साथ ही इसमें 6.3 इंच की डिस्प्ले होगी जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Snapdrgaon 8 Elite चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है। इसको पॉवर देने के लिए 6200mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो कि 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ें- भारत का बना दबदबा, अमेरिका को ही धड़ल्ले से बेच रहा उसी का iPhone





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *