
वॉशिंगटन सुंदर
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 153 रनों का टारगेट था। रन चेज में गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही, तीसरे ही ओवर में साई सुदर्शन पवेलियन लौट गए वहीं अगले ही ओवर में जोस बटलर भी आउट हो गए। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद GT के लिए नंबर 4 पर वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करने के लिए आए। टीम के इस फैसले को देख उस वक्त सभी हैरान रह गए थे।
हालांकि सुंदर ने क्रीज पर आते ही आक्रामक रूख अपनाया और कुछ बड़े शॉट्स लगाए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में उन्होंने सिमरजीत सिंह के खिलाफ 20 रन जड़ दिए। इसके साथ ही उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ 90 रनों की पार्टनरशिप कर टीम की जीत लगभग तय कर दी थी। वह इस मैच में 49 रन बनाकर आउट हुए और 1 रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए।
वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 4 पर भेजने का फैसला किसका था?
वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 4 पर भेजने का फैसला सही साबित हुआ। इसलिए जब मैच खत्म हुआ तब चारों तरफ इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि, आखिर किसने सुंदर को बैटिंग ऑर्डर में प्रोमोट किया था। कई लोग यह सोच रहे थे कि, यह फैसला कप्तान शुभमन गिल का था। लेकिन मैच के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उन्हें नंबर-4 पर भेजने का फैसला किसका था। वॉशिंगटन सुंदर ने कहा, उनके कप्तान (गिल) इस पारी के दौरान उनसे कहते रहे कि मैच को जितना हो सके उतना अंत तक लेकर जाओ। उन्हें अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी और वह मैच को खत्म करना चाहते थे।
सुंदर ने बताया कि हैदराबाद में पिछले कुछ सालों में यह ट्रेंड रहा है कि दूसरी पारी में विकेट आसान हो जाती है और 160-170 के लक्ष्य का पीछा करना उतना मुश्किल नहीं होता। ऑलराउंडर ने आगे कहा, दो विकेट गिरने के बाद कोच आशीष नेहरा ने उनसे नंबर चार पर जाने के लिए कहा। यह उनके लिए एक दुर्लभ मौका था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। आपको बता दें कि सुंदर ने इस मैच में 29 गेंदों में 49 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्हें मोहम्मद शमी ने अनिकेत वर्मा के हाथों कैच आउट करवाया।
यह भी पढ़ें
आखिर कब MI के लिए खेलते हुए दिखेंगे जसप्रीत बुमराह? हेड कोच महेला जयवर्धने ने दिया बड़ा अपडेट
बीच मैच में गुजरात टाइटंस का प्लेयर हुआ चोटिल, दर्द की वजह से लगा कराहने, तुरंत मैदान पर गया लेट