
इजरायल ने गाजा पर फिर किया हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आज मुलाकात हो सकती है। ट्रंप के तीसरे कार्यकाल में नेतन्याहू की व्हाइट हाउस में यह दूसरी बैठक होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह युद्ध और इजराइल पर लगाए गए नए 17 प्रतिशत शुल्क पर ट्रंप से चर्चा करेंगे। नेतन्याहू की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब इजरायल ने हमास आतंकवादी समूह पर दबाव बनाने के लिए गाजा में एक नए सुरक्षा गलियारे में सैनिकों को तैनात किया है। नेतन्याहू के रक्षा मंत्री ने कहा है कि इजरायल बड़े क्षेत्रों पर कब्जा करेगा और उन्हें अपने सुरक्षा क्षेत्रों में शामिल करेगा।
इजरायल और हमास के बीच फिर छिड़ा युद्ध
इस बीच, इजरायल ने गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हमले किए जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। बता दें कि इजरायल ने पिछले महीने हमास के साथ अपना युद्धविराम समाप्त कर दिया था और आतंकवादी समूह हमास पर नए समझौते को स्वीकार करने और शेष बंधकों की रिहाई के लिए दबाव बनाने के लिए क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। इजरायल के हमले का हमास ने भी जवाब दिया है और उसने भी इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं।
देखें वीडियो
उधर, हमास ने रविवार को इजरायल के दक्षिणी शहरों में रॉकेट दागे हैं, जिनमें से ज्यादातर रॉकेट इजरायली रक्षा सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया है। हमास ने दावा किया कि ये हमला उन्होंने गाजा में इजरायली सुरक्षाबलों द्वारा किए जा रहे नरसंहारों के जवाब में किया है। इजरायली चैनल 12 ने दक्षिणी शहर अश्कलोन में सीधे हमले की जानकारी दी है, जिसमें कम से कम 12 लोगों के मामूली रूप से घायल बताए गए हैं।
इजरायल ने खत्म किया था सीजफायर
इजराइल ने सीजफायर खत्म कर दिया था और फिर से हमास पर हवाई और जमीनी हमले शुरू कर दिए थे। रविवार की रात को किए गए ताजा इजराइली हमलों में दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक तम्बू और एक घर पर हुए हमले में पांच पुरुष, पांच महिलाएं और पांच बच्चे मारे गए। मारे गए लोगों में एक महिला पत्रकार भी शामिल है, जिसकी मां अमल कास्कीन ने कहा, ‘‘मेरी बेटी निर्दोष थी। उसका इसमें कोई हाथ नहीं था, वह पत्रकारिता से प्यार करती थी और उसे बहुत पसंद करती थी।’’
वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर में इजराइली गोलाबारी में कम से कम चार लोग मारे गए। उधर, मध्य गाजा के दीर अल-बला में अल-अक्सा शहीद अस्पताल में एक बच्चे और तीन महिलाओं समेत पांच लोगों के शव लाये गये। सोशल मीडिया पर प्रसारित फुटेज में लोगों को हमास के ख़िलाफ़ मार्च करते और नारे लगाते हुए देखा जा सकता है।