अक्षय कुमार की भांजी संग इवेंट में पहुंचे अमिताभ बच्चन के नाती, किया कुछ ऐसा कि होने लगी संस्कारों की तारीफ


agastya nanda
Image Source : INSTAGRAM
सिमर भाटिया के साथ अगस्त्य नंदा।

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान के साथ अपनी डेटिंग रूमर्स को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले अमिताभ बच्चन-जया बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक बार फिर चर्चा में हैं। अगस्त्य नंदा को सोमवार रात मुंबई में इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने अपने डैपर लुक और अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरीं। अगस्त्य सोमवार को मैडॉक फिल्म्स की 20वीं एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन के लिए आयोजित पार्टी में पहुंचे, लेकिन इस बार उनके साथ सुहाना नहीं बल्कि अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया नजर आईं।

मैडॉक फिल्म्स के इवेंट में सिमर के साथ पहुंचे

मैडॉक फिल्म्स के इवेंट में अगस्त्य और सिमर न केवल साथ-साथ पहुंचे बल्कि रेड कार्पेट पर फोटोग्राफर्स के लिए पोज भी दिए। इस दौरान अगस्त्य ने कुछ ऐसा किया, जिसने सबका ध्यान उनकी ओर चला गया। दरअसल, जैसे ही अगस्त्य रेड कार्पेट पर पहुंचे, उन्होंने पहले तो सिमर के साथ पोज दिए और फिर बहुत ही शालीनता के साथ उन्हें सिंगल पोज देने के लिए कहा। इसके बाद सिमर ने सिंगल फोटोज खिंचवाए।

अक्षय कुमार की भांजी हैं सिमर भाटिया

इस दौरान अगस्त्य नंदा ने डार्क ब्लू कलर का आउटफिट पहना था, जिसमें वह बेहद हैंडसम और डैशिंग लग रहे थे। दूसरी तरफ सिमर भाटिया ने एक एनिमेटेड ड्रैगन थीम वाली ब्लैक सिमरी ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह ग्लैमरस और प्यारी लग रही थीं। सिमर भाटिया अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं और श्रीराम राघवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों एक ही प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं, इसलिए उनका साथ में आना पूरी तरह से प्रोफेशनल हो सकता है।

सुहाना-अगस्त्य की डेटिंग के चर्चे

हालांकि, फैंस को पार्टी में सुहाना-अगस्त्य के साथ होने की उम्मीद थी, लेकिन अफवाह फैलाने वाले इस कपल ने अक्सर सार्वजनिक रूप से एक साथ देखे जाने के बावजूद अपनी डेटिंग पर अब तक चुप्पी साध रखी है। उन्होंने ज़ोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से अपने अभिनय की शुरुआत की और तब से, सुहाना और अगस्त्य को अक्सर एक साथ देखा जाता है – चाहे वह डिनर आउटिंग हो, पारिवारिक समारोह हो या कोई बड़ा कार्यक्रम। कुछ दिन पहले ही सुहाना को अगस्त्य, नव्या और उनके पिता निखिल नंदा के साथ बांद्रा में डिनर करते हुए देखा गया था, जिससे रिलेशनशिप की चर्चा और तेज हो गई थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *