इंडोनेशिया में तेज भूकंप के झटकों से कांपी धरती, 5.9 मापी गई तीव्रता, दहशत में आए लोग


इंडोनेशिया में भूकंप
Image Source : FILE PHOTO
इंडोनेशिया में भूकंप

जकार्ता: इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार, मंगलवार  की सुबह इंडोनेशिया के पश्चिमी आचे प्रांत में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। शुरू में, एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई, लेकिन बाद में इसे कम कर दिया गया। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना अबतक नहीं मिली है। एजेंसी के मुताबिक मंगलवार को जकार्ता के समयानुसार सुबह 2:48 बजे (सोमवार को 1948 GMT) भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र सिम्यूलु रीजेंसी में सिनाबंग शहर से 62 किमी दक्षिण-पूर्व में समुद्र तल से 30 किमी नीचे स्थित था।

सुनामी की चेतावनी नहीं

सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई, क्योंकि भूकंप से समुद्र में बड़ी लहरें उठने की संभावना नहीं थी। प्रांतीय आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी ज़ोपान ए ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “भूकंप प्रभावित क्षेत्रों, विशेषकर सिम्यूलु रीजेंसी में, जो सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, वहां फिलहाल कोई गंभीर क्षति या हताहत होने की सूचना नहीं है।”

बता दें कि इंडोनेशिया एक द्वीपसमूह राष्ट्र है, जो भूकंपीय रूप से सक्रिय प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने के कारण भूकंप के प्रति संवेदनशील है। देश में 127 सक्रिय ज्वालामुखी हैं और इस वजह से यहां लगातार टेक्टोनिक गतिविधि भी जारी रहती हैं।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *