केंद्र ने थालापति विजय की सुरक्षा बढ़ाई, मिली Y श्रेणी की सिक्योरिटी, CRPF ने संभाला जिम्मा


थालापति विजय की सुरक्षा बढ़ाई गई।
Image Source : PTI
थालापति विजय की सुरक्षा बढ़ाई गई।

दक्षिण भारती फिल्मों के अभिनेता और तमिझागा वेत्री कषगम पार्टी (TVK) पार्टी के प्रमुख थालापति विजय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने सी जोसेफ विजय को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF की VIP सिक्योरिटी ब्रांच ने थालापति विजय की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। सूत्रों ने मंगलवार को इस पूरे मामले के बारे में जानकारी दी है।

क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया एजेंसियों द्वारा तैयार की गई खतरे की धारणा संबंधी रिपोर्ट थालापति विजय की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया था। हाल ही में CRPF ने विजय की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। सूत्रों के मुताबिक, विजय के साथ तमिलनाडु में यात्रा के दौरान सीआरपीएफ के 7 से 8 सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे।

2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे विजय

थालापति विजय ने बीते साल फरवरी महीने में राजनीतिक पार्टी बनाई थी। विजय ने इसके साथ ही ऐलान किया था कि वह साल 2026 में होने वाला तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि थालापति विजय ने बीते साल इस साल हुए लोकसभा चुनाव में किसी भी गठबंधन या दल का समर्थन नहीं किया था। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- मैं मिस्टर इंडिया नहीं हूं’, कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पर साधा निशाना?

बेटे के आग में झुलसने पर पवन कल्याण का पहला बयान, बोले- ‘जब मैंने इसके बारे में सुना तो…’

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *