
ओल्ड राजेंद्र नगर में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मारी
नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के बड़ा बाजार रोड पर एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने कुछ पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोग घायल हो गए। घायलों में 5 यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र हैं, जबकि एक उस इलाके में घूमने आया था। घायलों की हालत स्थिर है। 6 घायलों में से 5 को जल्द ही छुट्टी मिल सकती है, जबकि एक घायल को अस्पताल में आगे के उपचार की आवश्यकता हो सकती है।
कार ड्राइवर पकड़ा गया
दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कॉपी अपडेट हो रही है….