
श्रुति नारायणन
तमिल टेलीविजन इंडस्ट्री में हाल ही में उस समय हलचल मच गई जब लोकप्रिय साउथ एक्ट्रेस श्रुति नारायणन कास्टिंग काउच प्राइवेट वीडियो विवाद को लेकर सुर्खियों में आईं। उनके लीक हुए वीडियो के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी और कास्टिंग काउच से जुड़ी कई खबरें सामने आने लगी। अब, कुछ दिनों बाद श्रुति को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गट्स’ के प्रमोशन इवेंट में देखा गया। प्राइवेट वीडियो के लीक होने के बाद वह पहली बार किसी मूवी में नजर आएंगी। इस दौरान उनका नया अंदाज देखने को मिला। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये लुक इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है।
श्रुति नारायणन का धांसू कमबैक
जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। प्राइवेट वीडियो लीक होने से एक्ट्रेस के काम पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने एक बार फिर से धमाकेदार वापसी की है और पहले से कहीं ज्यादा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर एक्टिंव नजर आ रही हैं। एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने उनका एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘स्ट्रांग वुमन’ इस वीडियो में श्रुति नारायणन ब्लू कॉटन की साड़ी और खुले बालों में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस अपनी नई फिल्म की रिलीज को लेकर काफी खुश नजर आ रहीं।
वीडियो लीक होने के बाद डिप्रेशन में थीं एक्ट्रेस
जो लोग नहीं जानते हैं। उन्हें बता दें कि श्रुति नारायणन का 14 मिनट का वीडियो लीक हुआ था, जिसे ऑडिशन टेप माना जा रहा है। लोकप्रिय टीवी सीरीज ‘सिरागडिक्का आसाई’ में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली, चेन्नई की 24 साल की एक्ट्रेस ने लीक हुए वीडियो के बाद इसकी सच्चाई भी बताई थी। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ‘आप लोगों के लिए मेरी प्राइवेट वीडियो वायरल करना एक मजाक हो सकता है। लेकिन, मेरे और मेरे करीबी लोगों के लिए यह बहुत मुश्किल वक्त है। खास तौर पर मेरे लिए ये बहुत मुश्किल समय है, मैं डिप्रेशन से जूझ रही हूं और ये सब संभालना मेरे लिए आसान नहीं है।’
श्रुति नारायणन की नई फिल्म
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रुति नारायणन कई टीवी और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिंव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 420K फॉलोअर्स हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट अपने फैंस के सात शेयर करती हैं। वह फिल्म ‘गट्स’ में दिखाई देगी। इसके अलावा वह सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन की ‘सिटाडेल हनी बनी’, ‘कार्तिगई दीपम’ (2022) और ‘मारी’ (2022) जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।