
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के मंत्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। नीतीश कैबिनेट ने बिहार के मंत्रियों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी की है। वहीं इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में 27330 पदों पर होगी बहाली करने का भी निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में ही 20000 से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी। कैबिनेट सचिवालय विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किया है।
मंत्रियों की इतनी बढ़ी सैलरी-
राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों के वेतन और भत्तों में भारी वृद्धि की गई है। राज्य मंत्रियों का मासिक वेतन 50,000 रुपये से बढ़कर 65,000 रुपये हो गया है। क्षेत्रीय भत्ता भी 55,000 रुपये से बढ़कर 70,000 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा दैनिक भत्ता 3000 से बढ़कर 3500, आतिथ्य भत्ता 24000 से बढ़कर 29500 और यात्रा भत्ता 15 रुपये प्रति किमी से बढ़कर 25 किमी हो गया है।
मंत्रियों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी
कुल 27 एजेंडों पर लगी मुहर
सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 27 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। सरकार ने कृषि, नगर विकास एवं आवास, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वित्त विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग और उद्योग विभाग के 27 अहम प्रस्तावों पर अपनी मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी ने कंपाउंडर को बताया ऑर्थोपेडिक सर्जन, भाजपा ने कहा- ‘ये पीएम बनने का सपना देख रहे हैं’
‘आरक्षण पर 50% की लिमिट की फर्जी बाधा को ध्वस्त करेंगे’, बिहार में राहुल गांधी का ऐलान