
डिंपल कपाड़िया और नाओमिका सरन।
राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार रहे। उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया भी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं, लेकिन उनकी दोनों बेटियां फिल्मों में तो नजर आईं, लेकिन अपने पेरेंट्स की तरह सफल करियर नहीं बना सकीं। ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना, दोनों ने फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगाईं। चंद फिल्में करने के बाद ही दोनों ने अपने-अपने घर बसा लिए और हमेशा के लिए एक्टिंग से किनारा कर लिया। जहां ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी की, वहीं रिंकी ने एनआरआई बिजनेसमैन समीर सरन को शादी के लिए चुना। दोनों ही अब खुशहाल जिंदगी जी रही हैं और अपने परिवार को संभालती नजर आती हैं।
रिंकी खन्ना की बेटी का दिखा जलवा
जहा ट्विंकल खन्ना हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए लाइमलाइट में बनी रहती हैं, वहीं रिंकी पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर लंदन में अपनी जिंदगी गुजार रही हैं। रिंकी, समीर सरन से शादी के बाद लंदन में ही बस गई और भारत कम ही आती जाती हैं। सोशल मीडिया पर भी रिंकी की मौजूदगी नहीं है, न ही उनके पति सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, लेकिन उनकी बेटी नाओमिका सरन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। न सिर्फ उनकी इंस्टाग्राम रील्स और तस्वीरों की चर्चा है, बल्कि पब्लिक अपीयरेंस देती भी नजर आती हैं। अब हाल में ही नाओमिका को नानी डिंपल कपाड़िया के साथ मैडॉक फिल्म्स के एक इवेंट में स्पॉट किया गया और इसके बाद से ही उनकी खूबसूरती के चर्चे शुरू हो गए। नानी और नातिन दोनों ही काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आई थीं।
यहां देखें वीडियो
लोगों को पसंद आया नाओमिका का लुक
जहां नानी डिंपल कपाडिया ने इंडो वेस्टर्न स्कर्ट, टैंक टॉप और लेयर्ड लॉन्ग श्रग कैरी किया था वहीं नाओमिका ने इस इवेंट के लिए ब्लैक शॉर्ट बॉडीकोन ड्रेस कैरी की। नानी और नातिन ने एक जैसी ऑक्सीडाइज्ड ज्लेवरी के साथ बालों में सॉफ्ट कर्ल किए थे। अपने पूरे लुक नाओमिका ने ब्लैक क्लच और बेली के साछ कंप्लीट किया। नाओमिका इस लुक में बेहद हसीन नजर आईं। उनकी अदाओं का जादू लोगों पर चला और तारीफों की बारिश होने लगी। वो नानी के साथ खड़ी इठलाती और मुस्कुराती नजर आईं। लोगों ने उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा कि वो अदाओं में अपनी नानी और मौसी दोनों पर भारी पड़ रही हैं।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं नाओमिका
सामने आए वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने कमेंट में लिखा, ‘नाओमिका बिल्कुल मौसी ट्विंकल खन्ना की कॉपी है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘ये कितनी डेलिकेट है, नजर न लगे।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘ये सभी स्टारकिड्स पर भारी पड़ेगी।’ बता दें, इससे पहले नाओमिका कई बार अपनी नानी के साथ स्पॉट की जा चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार ‘स्काई फोर्स’ की सक्रीनिंग में डिंपल कपाड़िया के साथ देखा गया था, तब भी उनकी अदाओं से लोगों की निगाहें नहीं हट पाई थीं। चर्चाएं हैं कि नाओमिका भी फिल्मों में काम करने की तैयारी में हैं, जल्द ही उनका भी डेब्यू देखने को मिलेगा। फिलहाल अभी नाओमिका सिर्फ 20 साल की हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने कजिन आरव के साथ काफी तस्वीरें पोस्ट करती हैं।