
इन दो हसीनाओं की होगी वापसी।
लाफ्टर शेफ्स के पहले सीजन की शानदार सफलता के बाद अब लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट 2 दर्शकों को खूब हंसा रहा है। भले ही टीआरपी में भारती सिंह का ये सेलिब्रिटी कुकिंग कॉमेडी शो टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पा रहा है, लेकिन दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच इस कुकिंग शो को लेकर अब एक खुश करने वाली खबर सामने आई है। जी हां, अब्दु रोजिक और मन्नारा चोपड़ा के शो से बाहर जाने के बाद अब टीवी की दो मशहूर एक्ट्रेस की वापसी होने वाली है। कृष्णा अभिषेक ने खुद आने वाले सेलिब्रिटी शेफ के नाम का खुलासा किया है।
शो में ये हसीनाएं लगाएंगी ग्लैमर का तड़का
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ को बहुत पसंद किया जा रहा है। ये कुकिंग कॉमेडी शो अब अपने दूसरे सीजन के साथ धूम मचा रहा है। नए सीजन में अंकिता लोखंडे, अब्दु रोजिक, विक्की जैन, राहुल वैद्य, सुदेश लहरी, रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक हैं। वहीं अब अब्दु रोजिक और मन्नारा चोपड़ा के शो को अलविदा कहने के बाद उनकी जगह निया शर्मा और रीम शेख नजर आने वाली है। निया और रीम पहले सीजन में भी थे और वे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सेलेब्रिटीज शेफ में से एक थे।
निया और रीम का नाम सुन फूले नहीं समाए कृष्णा
बता दें कि कृष्णा अभिषेक का एक वीडियो फिल्मीज्ञान के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या निया और रीम की फिर से एंट्री हो रही है। इसपर एक्टर और कॉमेडियन ने कहा, ‘सब पुरानी फैमिली वापस आ रही है… ऐसा लग रहा है जैसे 2024 में लग रहा था, उस वक्त बहुत खुशी मिली थी वहीं खुशी आज भी हो रही है, मुझे ये खुशखबरी देते हुए मजा आ रहा है। बस दोनों के आते ही धमाका होगा।’ सोशल मीडिया पर गोविंदा के भांजे का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि शो 1 अप्रैल के आसपास खत्म होने वाला था, लेकिन जनता की मांग पर इसे आगे बढ़ा दिया गया। इस एक्सटेंशन के कारण, मन्नारा चोपड़ा ने शो छोड़ दिया। वहीं अपने बिजी शेड्यूल के कारण अब्दु रोजिक ने शो को अलविदा कहने का फैसला लिया। दोनों ने कुछ दोनों पहले अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो छोड़ने की जानकारी फैंस को दी थी।