वडोदरा में फिर दहशत! शराब पीकर अंधाधुंध दौड़ा रहा था कार, 10 वाहनों को एक साथ मारी टक्कर; VIDEO


vadodara road accident
Image Source : INDIA TV
वडोदरा में बेकाबू कार ने 10 वाहनों को मारी टक्कर।

गुजरात के वडोदरा में लोग अभी रक्षित कांड को भूले भी नहीं थे कि एक और ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया है। नशे में धुत एक ड्राइवर ने एक साथ 10 वाहनों को टक्कर मारकर हड़कंप मचा दिया। खोडियार नगर चौराहे से एसआर पेट्रोल पंप की ओर जाते समय बलियादेव मंदिर के सामने एक कार चालक ने एक साथ 10 वाहनों को टक्कर मार दी। यह भयावह घटना वडोदरा नगर निगम की मेयर पिंकी सोनी के घर के बाहर घटी। कांग्रेस नेता हैरी ओड ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है।

बेकाबू कार ने राहगीरों को रौंद डाला

शुरुआत में पता चला था कि मारुति ब्रेजा के पीछे डॉक्टर का प्रतीक चिह्न लगा हुआ था। वडोदरा पुलिस भी इस बात पर चिंतित है कि आखिर कब तक निर्दोष नागरिक दूसरों की गलतियों का शिकार बनते रहेंगे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को प्राथमिक उपचार देने का प्रयास कर रही है। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि एक कार गाड़ियों को टक्कर मारते हुए, राहगीरों को रौंदते हुए आगे बढ़ रही है।

घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने कथित तौर पर कार चालक को मेथी के बीज खाने के लिए मजबूर किया। लोगों ने कार चालक की पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान कार चालक ने अपना नाम नितेश रमेश भाई बारिया बताया, जो कि नर्मदा जिले के तिलकवाड़ा का रहने वाला है।

घटना का लाइव वीडियो आया सामने-

वडोदरा का रक्षित चौरसिया कांड

बता दें कि इससे पहले 13 मार्च की रात वडोदरा के पॉश इलाके करेलीबाग में काले रंग की तेज रफ्तार फॉक्सवैगन वर्टस कार ने 3 गाड़ियों को टक्कर मारी थी। इस हिट एंड रन केस में एक महिला की मौत हुई थी और 7 अन्य घायल हो गए थे। कार को रक्षित चौरसिया चला रहा था और उसका दोस्त प्रांशु साथ में था। पुलिस ने रक्षित को गिरफ्तार कर लिया था।

इस हादसे में घायल हुए विकास ने कहा कि रक्षित चौरासिया एक दम एन्जॉयमेंट के मूड में था, वो नशे में भी था। हमें नहीं पता कि उसने ऐसा क्यों किया। एक सामान्य स्थिति वाला इंसान ऐसा तो बिल्कुल नहीं करेगा। उसने ये सब अपने एन्जॉयमेंट के लिए किया। वो जो अनोदर राउंड चिल्ला रहा था, उसका सबूत है।

(रिपोर्ट- सत्यम नेवासकर)

यह भी पढ़ें-

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *