‘वीराना’ की खूबसूरत भूतनी जैस्मिन, 11 की उम्र में बनी थी हीरोइन, 1988 में हुई लापता, 37 सालों से है गुमनाम


Jasmine Dhunna
Image Source : INSTAGRAM
कहां हैं जैस्मीन धुन्ना?

रामसे ब्रदर्स द्वारा निर्मित और निर्देशित हॉरर फिल्म ‘वीराना’ 1988 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से थी, जिसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस फिल्म की कहानी ने जितना दर्शकों को इंप्रेस किया, उतना ही इसकी ‘खूबसूरत भूतनी जैस्मिन’ के भी चर्चे रहे। फिल्म में काम कर एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इनकी खूबसूरती के हर तरफ चर्चे होने लगे थे। वीराना में जैस्मिन नाम की भूतनी का किरदार निभाने वाली इस हीरोइन का नाम है जैस्मिन धुन्ना, जो 1979 से 1990 तक दर्शकों के बीच छाई रहीं। 1988 में रिलीज हुई ‘वीराना’ उन दिनों 46 कट के साथ रिलीज हो सकी थी। फिल्म में कई बड़े बदलाव किए गए थे, उसके बाद इसे रिलीज किया गया।

वीराना से स्टार बन गई थीं जैस्मिन धुन्ना

जैस्मिन धुन्ना ने 11 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने विनोद खन्ना स्टारर ‘सरकारी मेहमान’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 1984 में ‘डिवोर्स’ में काम किया और फिर 1988 में जब ‘वीराना’ में नजर आईं तो हर कोई उनकी घूबसूरती का मुरीद हो गया। फिल्म हिट रही और जैस्मिन रातों-रात स्टार बन गईं। हर कोई उनका दीवाना हो गया। लेकिन, यही खूबसूरती जैस्मीन के लिए अभिषाप बन गई। क्योंकि, उनके दीवानों की लिस्ट में दाऊद इब्राहिम का नाम भी जुड़ गया था। कहते हैं दाऊद हर कीमत पर एक्ट्रेस को पाना चाहता था।

अचानक गुम हो गईं जैस्मिन

ऐसे में जैस्मिन का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। वह अचानक ही गायब हो गईं और पुलिस भी इसमे कुछ नहीं कर सकी। सालों तक जैस्मिन धुन्ना का कुछ पता नहीं चल सका। कहा जाता है कि दाऊद इब्राहिम से बचने के लिए जैस्मिन धुन्ना अपना करियर भूलकर विदेश शिफ्ट हो गईं। वह किस देश में गईं, वहां उनकी जिंदगी कैसी कटी, ये सब अब तक एक सवाल ही बना हुआ है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि अभिनेत्री ने जॉर्डन जाकर वहां के एक शख्स से शादी कर ली, लेकिन इसकी भी पुष्टि नहीं हो सकी है।

Jasmine Dhunna

Image Source : INSTAGRAM

जैस्मिन धुन्ना

श्याम रामसे ने कही थी ये बात

जैस्मिन धुन्ना के अचानक गायब होने के बाद उन्हें लेकर कभी किसी ने खुलकर बात नहीं की। लेकिन, 31 साल बाद 2017 में पहली बार जैस्मिन को लेकर कोई पुख्ता बयान सामने आया। ये बयान उनके परिवार की ओर से नहीं बल्कि ‘वीराना’ बनाने वाले श्याम रामसे की ओर से आया था। श्याम रामसे ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जैस्मिन जिंदा हैं और मुंबई में ही रह रही हैं। डायरेक्टर ने दावा किया कि मुंबई में रह रहीं जैस्मिन ने इसलिए गुमनामी की जिंदगी चुनी, क्योंकि उन दिनों उनकी मां काफी बीमार हो गई थीं और मां का ध्यान रखने के लिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। कुछ समय बाद उनकी मां का निधन हो गया और ये बात उनके मन में घर कर कई। मां के निधन से वह सदमे में चली गईं और सबसे दूरी बना ली।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *