
चहल को सपोर्ट करने पहुंचीं RJ महवश
RJ महवश और युजवेंद्र चहल कई महीनों से अपने डेटिंग रूमर्स की वजह से सुर्खियों में हैं। मंगलवार को पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 मैच के दौरान महवश को पंजाब के मुल्लांपुर में न्यू पीसीए स्टेडियम में देखा गया। वह युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स के लिए चीयर करती नजर आईं और स्टेडियम में मौजूद कैमरा पर्सन का भी पूरा फोकस उनके रिएक्शन पर ही था। स्टेडियम से अब महवश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
महवश-युजवेंद्र चहल डेटिंग रूमर्स
कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर महवश के चहल के साथ डेटिंग की अफवाहें सामने आई थीं। उस समय, RJ ने इन खबरों पर सफाई दी थी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया था, ‘इंटरनेट पर कुछ लोग अटकलें लगा रहे और अफवाहें फैला रहे हैं जो बिल्कुल भी सच नहीं है। अगर आप किसी व्यक्ति के साथ स्पॉट किए जाते हैं तो क्या इसका मतलब है कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं? मुझे माफ करें, यह कौन सा साल है? और आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैं 2-3 दिनों से चुप थी, लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरे लोगों की तस्वीरों को छिपाने के लिए मेरा नाम इसमें नहीं घसीटने दूंगी। लोगों को मुश्किल समय में उनके दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बिताने दें।’ हालांकि, एक बार फिर उनके डेटिंग की अफवाहें तब उड़ीं जब उन्हें ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान साथ देखा गया।
चहल-महवश का रिश्ता क्या कहलाता है?
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक 20 मार्च, 2025 को हुआ। उसी दिन सुबह क्रिकेटर को महवश के साथ देखा गया और इसके बाद एक बार उनके डेट करने की अफवाहें उड़ने लगीं। हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू में महवश ने कहा, ‘मैं बिल्कुल सिंगल हूं और मुझे आज के समय में शादी करने का कोई कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता है।’ खैर, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि चहल और महवश डेटिंग कर रहे हैं या वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।