अमिताभ नहीं इस एक्टर पर फिदा थीं जया बच्चन, अपने पास रखती थीं अभिनेता की फोटो, सेट पर आते ही करती थीं ये काम


Jaya bachchan
Image Source : INSTAGRAM
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन।

बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी असल पर्सनालिटी से उलट रोल निभाए हैं। जया बच्चन भी ऐसे ही कलाकारों में से हैं। असल जिंदगी में जया बच्चन जितनी सख्त और तेज मिजाज हैं, बड़े पर्दे पर उन्होंने उतने ही चुलबुले रोल निभाए हैं। जया बच्चन आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। दिग्गज अभिनेत्री का जन्म 9 अप्रैल 1948 को भोपाल में हुआ था । उनकी पढ़ाई-लिखाई भोपाल के ही सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से हुई । पिता मशहूर लेखक और जर्नलिस्ट थे, इसलिए हमेशा से घर में पढ़ाई लिखाई का ही माहौल था। लेकिन, उनका घर कला से भी अछूता नहीं रहा। जया तब सिर्फ 15 बरस की थीं, जब उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला। अमिताभ बच्चन के साथ उनकी लव स्टोरी के किस्से भी काफी मशहूर हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जया के पहले क्रश अमिताभ नहीं बल्कि कोई और ही था।

इस एक्टर की तस्वीर अपने पास रखती थीं जया

जया बच्चन को ‘गुड्डी’ फिल्म FTII में अभिनय की बारीकियां सीखने के दौरान ही मिल गई थी। उन्होंने अपने करियर में कई नामी सितारों के साथ काम किया, लेकिन कभी उनका नाम अमिताभ बच्चन के अलावा किसी और कलाकार के साथ नहीं जुड़ा। लेकिन, जया ने एक बार खुद हिंदी सिनेमा के उस इकलौते अभिनेता के बारे में बताया था, जिन पर उन्हें क्रश था। यही नहीं, वह बचपन के दिनों में इस एक्टर की तस्वीरें भी अपने पास रखती थीं।

जया बच्चन को धर्मेंद्र पर था क्रश

जया बच्चन को बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र पर क्रश था और इस बात का खुलासा उन्होंने हेमा मालिनी के सामने ही किया था। दरअसल, जया बच्चन और हेमा मालिनी साथ में ‘कॉफी विद करण’ में शामिल हुई थीं, जहां जया ने धर्मेंद्र को ग्रीक गॉड बताते हुए कहा- ‘मुझे बसंती का किरदार निभाना चाहिए था क्योंकि मैं धर्मेंद्र से प्यार करती थी। जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तो इतना घबरा गई थी कि मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं। वहां शानदार दिखने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने सफेद पैंट और जूते पहने थे, जिसमें वह किसी ग्रीक गॉड की तरह लग रहे थे।’ जया बच्चन ने ये भी बताया कि जब धर्मेंद्र सेट पर आते थे तो वह सोफे के पीछे छुप जाया करती थीं।

Jaya bachchan

Image Source : INSTAGRAM

जया बच्चन को धर्मेंद्र पर था क्रश।

जया की बातें सुनकर हैरान रह गई थीं हेमा मालिनी

जया की ये बातें सुनकर हेमा मालिनी ही नहीं करण जौहर भी हैरान रह गए थे। इस दौरान हेमा मालिनी सोफे पर बैठीं जया को एकटक देखते ही रह गई थीं। वहीं हेमा मालिनी बायोग्राफी ‘ड्रीम गर्ल’ के लॉन्च इवेंट में भी जया बच्चन ने धर्मेंद्र को लेकर अपना लगाव जाहिर किया था। उन्होंने इस दौरान बताया था कि धर्मेंद्र इकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी तस्वीर वह अपने पास रखती थीं। इस दौरान अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी उनके साथ मौजूद थे।

मेरे लिए जया हमेशा मेरी गुड्डी रहेंगी- धर्मेंद्र

वहीं धर्मेंद्र ने इस दौरान बताया था कि उनका जया के साथ बहुत ही खास रिश्ता है, वह हमेशा उनके लिए उनकी ‘गुड्डी’ रहेंगी। धर्मेंद्र ने कहा था ‘मैं कभी भी अपनी गुड्डी को भूल नहीं सकता। मेरे लिए, वह अभी भी गुड्डी हैं।’ इस पर जया कहती हैं- ‘मैं अब गुड्डी नहीं रही।’ इस दौरान जया थोड़ी इमोशनल भी हो जाती हैं। आपको बता दें कि ‘गुड्डी’ में जया ने धर्मेंद्र के साथ काम किया था। ये जया बच्चन की डेब्यू फिल्म थी। फिल्म में जया ने भोली-भाली लड़की ‘गुड्डी’ का किरदार निभाया था । फिल्म में वो ‘धर्मेंद्र’ से प्यार करती थीं और फिल्म की तरह ही जया असल जिंदगी में भी वह धर्मेंद्र से काफी प्रभावित हैं और उन पर उनका क्रश था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *