
मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2025 में इस वक्त दिलचस्प मुकाबले खेल जा रहे हैं। सभी टीमें एक दूसरे को पीछे करने में लगी हुई हैं। अब सभी टीमें तीन से पांच मैच खेल चुकी हैं और हर मैच के बाद अंक तालिका में भी बदलाव होता है। इस बीच वैसे तो अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन दो से तीन टीमें ऐसी हैं, जो यहां से अगर एक दो मैच और हारीं तो फिर उनके लिए टॉप 4 में अपनी जगह बना पाना मुश्किल होगा।
इस वक्त पांच टीमों के पास अंक तालिका में 6 अंक
अभी की अगर बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, आसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें टॉप 4 में हैं। इन चार के अलावा एलएसजी के भी पास 6 अंक हैं। यानी इन 5 टीमों में से दो से तीन टीमें इस वक्त प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार हैं। अगर ये टीमें यहां से लगातार दो तीन मैच नहीं हारीं तो फिर इनके लिए टॉप 4 में जगह बनाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा। अब अगर उनकी टीमों की बात की जाए, जिनके लिए टेंशन बढ़ी हुई है तो उसमें मुंबई इंडियंस, सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आती हैं।
इन टीमों के लिए मुश्किल होगी प्लेऑफ की राह
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस, रुतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें अब तक पांच मैच खेल चुकी हैं। लेकिन उन्हें चार में हार और केवल एक में जीत मिली है। इन तीनों टीमों के पास 2 ही अंक हैं। आईपीएल के लीग फेज में सभी टीमें 14 मुकाबले खेलती हैं। यानी अब इन टीमों के पास केवल 9 ही मैच और बचे हैं। इन नौ में से कम से सात मैच जीतने ही होंगे। सभी जानते हैं कि प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए कम से कम 16 अंक चाहिए ही होते हैं। वैसे तो टीमें 14 अंक लेकर भी प्लेऑफ में पहुंची हैं, लेकिन ऐसा काफी कम ही हुआ है।
लीग चरण में 18 अंक लाने वाली टीम की सुरक्षित हो जाती है प्लेऑफ की सीट
अगर किसी भी टीम को प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की करनी होती है तो उसे 18 से 20 अंक लाने होते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर उसके टॉप 4 से बाहर कर पाना मुश्किल होता है। जो टीमें पहले पांच में से केवल एक ही मैच जीत पाई हों, उनके बारे में ये सोच पाना कि वे बचे हुए 9 में से 7 जीत जाएंगी, बेमानी होगी। वैसे ये करिश्मा कई बार टीमों ने किया है, लेकिन ये कभी कभार ही होता है। अक्सर देखने में आता है कि जो टीमें पहले से लीड बना लेती हैं और बीच बीच में भी अपने मुकाबले जीतती रहती हैं, वे ही प्लेऑफ में जाती हैं। देखना होगा कि इस जब लीग फेज खत्म होगा तो कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित कर पाती हैं।